बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडMonsoon Alert 5 July 2025: Delhi, Rajasthan में तूफान, बारिश की चेतावनी,...

Monsoon Alert 5 July 2025: Delhi, Rajasthan में तूफान, बारिश की चेतावनी, तो Baltal, Kedarnath में खराब मौसम के कारण श्रद्धालु परेशान; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

Monsoon Alert 5 July 2025: देशभर में मानसून के आते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया है, आलम यह है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक चारों तरफ जान माल के नुकसान की खबर आ रही है। पहाड़ों पर स्थिति और भयावह हो गई है। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है, तो वहीं अमरनाथ यात्रा में भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं की भक्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है। इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए Monsoon Alert 5 July 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

Delhi, Rajasthan में तूफान, बारिश की चेतावनी – Monsoon Alert 5 July 2025

दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है, मौसम विभाग अगले 2 से 3 दिनों के लिए दिल्ली में बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, कुतुब मीनार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, लोधी रोड समेत कई जगहों पर भयंकर बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर Rajasthan में कल Monsoon Alert 5 July 2025 की बात करें तो विभाग ने अजमेर, अलवर, अनुपगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर समेत कई जिलों के लिए बिजली के साथ तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को बारिश के दौरान घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

तो Baltal, Kedarnath में खराब मौसम के कारण श्रद्धालु परेशान

पहाड़ों पर भी मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है, इसके अलावा 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही Baltal के रास्ते पर लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन करने में काफी दिक्कतें हो रही है, इसके बावजूद भक्तों के अंदर एक अलग उत्साह नजर आ रहा है। अभी तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर चुके है। वहीं पहाडों पर लगातार बारिश और तूफान के कारण जान माल का नुकसान हो रहा है। कई लोग अभी भी लापता है।

दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना35°C27°C
जयपुर31°C25°C
भोपाल27°C24°C
लखनऊ34°C26°C
रांची28°C23°C
दिल्ली36°C29°C
मुंबई31°C26°C
देहरादून32°C26°C
गाजियाबाद33°C26°C
गुरूग्राम33°C27°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Latest stories