बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMonsoon Alert 6 July 2025: UP, MP में 24 घंटे भारी बारिश,...

Monsoon Alert 6 July 2025: UP, MP में 24 घंटे भारी बारिश, बिजली का ऑरेंज अलर्ट; तो आईएमडी की चेतावनी के बाद केदारनाथ यात्रा स्थगित; चेक करें वेदर अपडेट

Date:

Related stories

Monsoon Alert 6 July 2025: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और दिल्ली से लेकर बिहार तक हर जगह मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि मानसून आने के बाद से ही पहाड़ों पर तो मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है, कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। इस आसमानी आफत के कारण कई लोगों की जान चली गई है, तो अभी भी कई लोग लापता है, अगर मैदानी इलाके की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए एमपी और यूपी में भयंकर बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 6 July 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

UP, MP में 24 घंटे भारी बारिश, बिजली का ऑरेज अलर्ट – Monsoon Alert 6 July 2025

आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए UP, MP में अत्याधिक से बहुत अत्याधिक आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिलों में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने के साथ 41-61 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) होने की संभावना जताई है। अगर यूपी में कल के Monsoon Alert 6 July 2025 की बात करें तो विभाग ने कानपुर, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं MP की बात करें तो बालाघाट, बेतुल, भोपाल, बरेली, बिना समेत कई जिलों में विभाग ने तूफान, बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है।

आईएमडी की चेतावनी के बाद केदारनाथ यात्रा स्थगित

बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अगर उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने देहरादून, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना आईएमडी ने जताई है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी कमोबैश स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। भारी भूस्खलन के कारण प्रशासन ने अस्थायी रूप से चार धाम यात्रा को भी रोक दिया है, साथ ही केदारनाथ जाने वाले रूट को भी रोक दिया गया है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही केदारनाथ रूट पर 3 लोगों की मौत हो गई थी।

दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना35°C27°C
जयपुर31°C25°C
भोपाल27°C24°C
लखनऊ34°C26°C
रांची28°C23°C
दिल्ली36°C29°C
मुंबई31°C26°C
देहरादून32°C26°C
गाजियाबाद33°C26°C
गुरूग्राम33°C27°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories