गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 10 July 2025: Delhi-NCR में अगले 48 घंटे भयंकर...

कल का मौसम 10 July 2025: Delhi-NCR में अगले 48 घंटे भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट, तो Uttarakhand, Himachal में कुदरत के आगे बेबस हुई जिंदगियां; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 10 July 2025: देशभर में तो मानसून ने दस्तक दे दिया है, लेकिन पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए आंधी, बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर दिल्ली की बात करें तो विभाग ने कल के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर तो कुदरत ने कई जिंदगियां छीन ली है। सैकड़ों घर तबाह हो गए, रास्ते अलग हो गए है, स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी बीच आईएंमडी ने कल का मौसम 10 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi-NCR में अगले 48 घंटे भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार करवट ले रहा है, आलम यह है कि सुबह के वक्त भयंकर उमस और गर्मी देखने को मिल रही है, तो वहीं शाम तक बारिश हो जा रही है। इसी बीच आईएमड ने अगले 48 घंट के लिए कुतुब मीनार, पूसा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, अक्षरधाम समेत खई जगहों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ तूफान मध्यम से भारी
वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर एनसीआऱ में कल का मौसम 10 July 2025 की बात करें तो विभाग ने संपूर्ण एनसीआर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर में हल्की आंधी और बिजली (30-50 किमी/घंटा तेज़ हवाएं) के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

Uttarakhand, Himachal में कल का मौसम 10 July 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, वहीं मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ जिले के तीजम क्षेत्र में बीती रात अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण थाड़ी गाड़ में बना एक मोटर पुल और क्षेत्र का एक पैदल पुल बह गया। पानी के तेज बहाव से सड़क का सौ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने तेज आंधी, तूफान, बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

हिमाचल प्रदेश इस समय भारी बारिश से मची तबाही से जूझ रहा है। कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने आम आदमी की जान सांसत में डाल दी है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से 78 से अधिक लोगों की मौत, मनाली-लेह NH3 बंद। चंबा और चमोली में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। विभाग ने कल के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories