Monday, May 19, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 12 May 2025: हाय गर्मी! Delhi, Haryana में आसमानी...

कल का मौसम 12 May 2025: हाय गर्मी! Delhi, Haryana में आसमानी आफत से हाहाकार, तो Punjab, Rajasthan में बारिश, तूफान से बढ़ेगी टेंशन; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 12 May 2025: मानसून से पहले देशभर में गर्मी से माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है, सुबह 8 बजे के बाद से ही गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, कहीं बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट तो कहीं तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। आलम है कि लोग दोपहर के वक्त घरों के अंदर ही है। अगर दिल्ली, हरियाणा की बात करें तो एक बार फिर यहां गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, तो वहीं विभाग ने पंजाब और राजस्थान में भयंकर बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 12 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, Haryana में आसमानी आफत से हाहाकार

एक बार राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह 8 बजे ही सूरज का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। जो दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली में कल का मौसम 12 May 2025 के लिए कुतुब मीनार, पीतमपुरा, प्रगति मैदान, राजघाट, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई जगहों पर भयंकर, गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर हरियाणा की बाच करें तो विभाग ने अंबाला, भिवानी, सोनीपत, पानीपत, गोहाना, गुरूग्राम, फरीदाबाद समेत कई जिलों में लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।

Punjab, Rajasthan में कल का मौसम 12 May 2025 कैसा रहेगा?

एक बार फिर पंजाब और राजस्थान में मौसम करवट लेने जा रहा है, जिसने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने लुधियाना, जालंधर, चंडीगढ़, पठानकोट, होशियारपुर समेत कई जिलों में बारिश, आंधी की संभावना जताई है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। वहींं अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, अजमेर समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश, तूफान को लेकर संभावना जताई है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची3725
लखनऊ4128
कोलकाता3929
बेंगलुरू3322
दिल्ली3825
जयपुर4129
पटना4229
गुरूग्राम3524
भोपाल3725
मुंबई3426

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories