Wednesday, March 19, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 14 March 2025: ध्यान दें! उत्तर भारत में बरसेंगे...

कल का मौसम 14 March 2025: ध्यान दें! उत्तर भारत में बरसेंगे बदरा! होली पर Delhi, Bihar समेत इन राज्यों में आसमानी आफत मचाएगी कहर; जानें Weather Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 14 March 2025: कल यानि 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी बीच आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में होली पर भयंकर आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि होली में लोग रंग, पानी के साथ त्योहार मनाते है। हालांकि मौसम के अलर्ट के बाद रंग में भंग पड़ने की आशंका है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 14 March 2025 के लिए भयंकर बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है। चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का Weather Report कैसा रहने वाला है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 14 March 2025 कैसा रहेगा?

बीते कई दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है। कहीं तेज बारिश तो कहीं आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अगर हरियाणा की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, अंबाला, चंडीगढ़ समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा पंजाब में स्थिति ऐसी ही रहने वाली है, पंजाब में कल के Weather Report की बात करें तो विभाग ने अबोहर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, होशियापुर, अमृतसर समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर आंधी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, जो परेशानी का सबस बनी हुई है।

Delhi, Bihar में कल का मौसम 14 March 2025 कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली, बिहार समेत कई राज्यों में विभाग ने होली के दिन आसमानी आफत के अलर्ट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अगर दिल्ली के Weather Report की बात करें तो विभाग ने राजधानी में अगल 4 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर कल यानि होली पर दिल्ली के मौसम की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, पालम, पीतमपुरा, प्रगति मैदान, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूसा समेत कई जगहों पर भंयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा अगर बिहार में कल का मौसम 14 March 2025 की बात करें तो आरा, छपरा, पटना, बक्सर, समेत कई जिलों में विभाग ने बादल छाए रहने की आशंका जताई है। इसके अलावा विभाग ने कई जिलों में आसमानी बिजली गिरने की संभावना जताई है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम1832
रांची2136
लखनऊ2033
कोलकाता2536
बेंगलुरू2035
दिल्ली1734
जयपुर1933
पटना2135
भोपाल2237
मुंबई2135

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories