Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 13 March 2025: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में...

कल का मौसम 13 March 2025: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भंयकर बारिश, आंधी बिगाड़ेगी खेल, होलिका दहन से कई राज्यों में बदल जाएगा मौसम का मूड! जानें Weather Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 13 March 2025: होली से पहले ही दिल्ली समेत उत्तर भारत में एक फिर मौसम करवट लेने जा रहा है, जिसके बाद एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली, से लेकर हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम बदलने जा रहा है, इससे पहले लगातार गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पूरे देश में मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। गुजरात में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है, तो पहाड़ों पर बारिश, और बिजली चमक के साथ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 13 March 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कल का Weather Report

पूरे उत्तर भारत में भंयकर बारिश, आंधी बिगाड़ेगी खेल

एक तरफ जहां पूरा भारत होली की तैयारी कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, समेत कई राज्यों में विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, अगर दिल्ली में कल का मौसम 13 March 2025 की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, जंगपुरा, प्रगति मैदान, पूसा समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है,

वहीं अगर हरियाणा के Weather Report की बात करें तो विभाग ने आंधी और कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, पंजाब में भी स्थिति लगभग ऐसी ही रहने वाली है। वहीं माना जा रहा है कि बारिश के बाद इन राज्यों में एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है।

देश में कल का मौसम 13 March 2025 कैसा रहेगा?

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कल होलिका दहन का त्योहार मनाया जाएगा, वहीं कल से कई राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है। गौरतलब है कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक, कई राज्यों में विभाग ने हीटवेव, बारिश, आंधी, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। अगर बिहार की बात करें तो विभाग ने छपरा, गोपालगंज, हाजीपुर समेत कई राज्यों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है, वहीं यूपी के आगरा, मथुरा, गोरखपुर समेत कई जगहों पर विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा गुजरात में विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है।

पहाड़ों पर कल का मौसम 13 March 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर भी मौसम की लगातार आंख मिचौली जारी है, जम्मू कश्मीर में तो लगातार बर्फबारी ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है। अगर जम्मू कश्मीर में कल का मौसम 13 March 2025 की बात करें तो विभाग ने गुलमर्ग, श्रीनगर, अनंतनाग में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगर हिमाचल की बात करें तो विभाग ने कल के लिए डलहौजी, मनाली, कुल्लु, समेत कई जगहों पर गरज के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी मौसम की लुक्का छुप्पी जारी है, अगर उत्तराखंड के Weather Report की बात करें तो विभाग ने अलमोड़ा, बद्रीनाथ, केदारनाथ, समेत कई जगहों पर भी विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम1732
रांची2034
लखनऊ1934
कोलकाता2535
बेंगलुरू1933
दिल्ली1834
जयपुर1934
पटना2134
भोपाल2036
मुंबई2236

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories