Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 15 Feb 2025: सावधान! Uttarakhand में शीतलहर से बढ़ेगी...

कल का मौसम 15 Feb 2025: सावधान! Uttarakhand में शीतलहर से बढ़ेगी कनकनी, तो Rajasthan, Punjab में छाएंगे बादल; इन जगहों पर आंधी-बारिश का अलर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 15 Feb 2025: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद अब आंधी और बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है, हालांकि कई ऐसे राज्य भी है, जहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, राजधानी दिल्ली में भी मौसम की लुका छुपी जारी है, सुबह के वक्त तेज सतही हवाएं तो दोपहर के वक्त हल्की धूप ने मौसम का मिजाज बदल रखा है, इसके अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब समेत कई जिलों में विभाग ने शीतलहर, आंधी-बारिश का अनुमान जताया है, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 15 Feb 2025 के लिए मौसम का पर्वानुमान जारी कर दिया है।

Uttarakhand में शीतलहर से बढ़ेगी कनकनी

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद अब मौसम विभाग ने पहाड़ों पर आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों की और परेशानी बढ़ गई है। वहीं अगर देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो या भी विभाग ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है, यानि उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड की वापसी होने जा रही है। अगर यहां कल का मौसम 15 Feb 2025 की बात करें तो विभाग ने अलमोड़ा, ऑली, बद्रीनाथ, भीमताल, चंबा, चोपटा, देहरादून समेत कई जगहों पर विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया। माना जा रहा है कि इसके बाद उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड की वापसी हो सकती है, इसके अलावा आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है।

Rajasthan, Punjab में कल का मौसम 15 Feb 2025 कैसा रहेगा?

उत्तर भारत के राजस्थान, पंजाब में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब है कि जहां दिल्ली में धूप से लोगों की थोड़ी राहत मिली है तो वही राजस्थान, पंजाब में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है। राजस्थान में घने कोहरे का बाद अब विभाग ने कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है,

वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अगर राजस्थान में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने अजमेर, अलवर, भिलवाड़ा, बीकानेर, चुरू, धौलपुर, गंगापुर सिटी समेत कई जगहों पर विभाग ने बादल छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं अगर पंजाब में कल का मौसम 15 Feb 2025 की बात करें तो अबोहर, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा समेत कई जगहों पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

Kashmir में कल का मौसम 15 Feb 2025 कैसा रहेगा?

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद अब मौसम विभाग ने कई जगहों पर आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि कश्मीर में बीते कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही, थी जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कल का मौसम के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार बनिहाल, उधमपुर, गुलमर्ग ,पहलगाम, श्रीनगर, ऊधमपुर, मीरपुर समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल10°C30°C
गुरूग्राम11°C24°C
रांची12°C27°C
लखनऊ11°C28°C
कोलकाता19°C29°C
बेंगलुरू16°C33°C
दिल्ली10°C27°C
जयपुर14°C30°C
पटना14°C26°C
मुंबई20°C35°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी शीतलहर ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories