कल का मौसम 16 Aug 2025: देशभर के लोग 79वां गणतंत्र दिवस मना जा रहे है, तो इधर कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। बीते दिन जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं अभी सैकड़ों लोग लापता है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो यूपी, बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। आलम यह है कि लोग अपने घर को छोड़कर टैंट में रहने के लिए मजबूर है। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो लगातार बारिश के कारण राजधानी में भी जान माल का नुकसान देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 16 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
UP, Delhi में मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि की भयंकर चेतावनी
राजधानी Delhi में शुक्रवार सुबह शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी.
कई इलाकों में दिनभर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं बीते दिन बारिश के दौरान कालकाजी इलाके में एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया। पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली में कल का मौसम 16 Aug 2025 की बात करें तो नई दिल्ली, चांदनी चौक, पूसा, कुतुब मीनार, जनकपुरी समेत कई जगहों के लिए बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, अगर यूपी की बात करें तो विभाग ने प्रदेश के 23 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत 4 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।
Uttarakhand में आसमानी आफत ने छीन ली कई जिंदगियां
पहाड़ों पर मौसम का लगातार रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, बीते दिन जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं अभी सैकड़ों लोग लापता है। इससे पहले उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक बार फिर आईएमडी ने की जिलों के लिए बादल फटने, भूस्खलन का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर अन्य राज्यों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।