कल का मौसम 16 May 2025: भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है जो संभवत लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। बता दे कि उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है, कई राज्यों में तो तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है। जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगहों विभाग ने लू और भयंकर गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 16 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Rajasthan, MP में लू के अलर्ट से सहमे लोग
बता दें कि मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में लू की चेतावनी जारी कर दी है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। बताते चले कि राजस्थान में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। अगर राजस्थान में कल का मौसम 16 May 2025 की बात करें तो विभाग ने अजमेर, बाड़मेर, बिकानेर, फतेहपुर, गंगापुर, जयपुर , जैसलमेर, समेत कई जिलों मे विभाग मे भयंकर लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर एमपी की बात करें तो बालाघाट, बरेली, बेतुल, भोपाल, बीना, गवालियर समेत कई जगहों पर गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है।
Delhi में कल का मौसम 16 May 2025 कैसा रहेगा?
दिल्ली में लगातार मौसम करवट ले रहा है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। एक बार दिल्ली में मौसम करवट लेने जा रहा है। अगर दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने आंधी, बारिश, तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, जाफरपुर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पालम, लोधी रोड, पीतमपुरा, सफरदजंग, पीतमपुरा समेत कई जगहों पर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा समेत कई जिगहों पर विभाग ने लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।
कल का मौसम 16 May 2025 के लिए क्या बोले मौसम वैज्ञानिक
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए MD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि, “उत्तर-पश्चिम भारत में, हम किसी पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद नहीं कर रहे हैं… इसलिए अधिकांश क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 दिनों तक लू चलने की संभावना है, हमने वहां येलो अलर्ट जारी किया है।
हम पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक लू चलने की उम्मीद कर रहे हैं, हमने वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-NCR में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और 16-17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।”