Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश कल का मौसम 17 Aug 2025: सावधान! Bihar, Jharkhand में आंधी, वज्रपात...

कल का मौसम 17 Aug 2025: सावधान! Bihar, Jharkhand में आंधी, वज्रपात का अलर्ट, तो UP में अगले 24 मूसलाधार बारिश से हाहाकार; चेक करें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 17 Aug 2025: बिहार से लेकर बंगाल तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक, पूरे देश में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 17 Aug 2025: बिहार से लेकर बंगाल तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक, पूरे देश में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों में एक बार फिर कुदरत के कहर ने सब कुछ तबाह कर दिया है, मुंबई में तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है, लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। वहीं अगर यूपी की बिहार की बात करें तो दर्जनों जिले बाढ़ की चपेट में है, कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो जम्मू कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक मौसम से चारों तरफ तबाही मची हुई है, इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Jharkhand में आंधी, वज्रपात का अलर्ट

बिहार के 19 जिलों में 17 अगस्त को येलो अलर्ट, तेज हवा और ठनका गिरने की चेतावनी जारी. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। अगर बिहार में कल का मौसम 17 Aug 2025 की बात करें तो मौसम विभाग ने छपरा, गोपालगंज, हाजीपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों के लिए वज्रपात, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने बोकारों, देवघर, दुमका, हजारीबाग, गुमला समेत कई जिलों के लिए विभाग ने बिजली और तेज़ हवाओं के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।

UP में कल का मौसम 17 Aug 2025 कैसा रहेगा?

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश का भयंकर अलर्ट जारी कर दिया है, अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो आईएमडी ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा समेत कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है; गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और विदर्भ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

Exit mobile version