Sunday, May 18, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 17 May 2025: पूर्वोत्तर में भयंकर बारिश, तो Haryana,...

कल का मौसम 17 May 2025: पूर्वोत्तर में भयंकर बारिश, तो Haryana, Punjab में लू का अलर्ट, Bihar में आंधी तूफान मचाएगे तबाही; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 May 2025: पूर्वौतर से लेकर उत्तर भारत तक मौसम की आंख मिचौली ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। कहीं आंधी बारिश तो कहींं लू और तेज गर्मी ने परेशानी का सबब बना हुआ है। मानसून से पहले ही मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। बता दें कि दिल्ली में एक बार मौसम का मूड बदल रहा है, तो वहीं हरियाणा, पंंजाब में गर्मी और लू की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

पूर्वोत्तर में भयंकर बारिश ने लोगों की बढ़ाई परेशानी

बता दें कि पूर्वोत्तर में भयंकर बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है,अगर अरूणाचल प्रदेश की बात करें तो इटानगर, पासी घाट, तवांग समेत कई जिलों में तेज आंधी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है तो वहीं सिक्किम की बात करें तो गंगटोक, लाचुंग, नामची समेत कई जिलों के लिए विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर असम में कल का मौसम 17 May 2025 बारपेटा धींग गोलपाड़ा जोरिहाट लुमडिंग समेत कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं माना जा रहा है कि तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

Haryana, Punjab में कल का मौसम 17 May 2025 कैसा रहेगा?

उत्तर भारत के कई राज्यों में आसमानी आफत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, हरियाणा, पंंजाब समेत कई जिलों में विभाग ने लू और भयंकर गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि इन राज्यों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र समेत कई जिलों में भयंकर लू और गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है।

वहीं अगर पंजाब की बात करे तो विभाग ने लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, होशियापुर, व्यास समेत कई जिलों के भी भयंकर गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है, यहां तक की विभाग ने दोपहर के वक्त लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।

Bihar में कल का मौसम 17 May 2025 कैसा रहेगा?

बिहार में लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, कभी भयंकर लू तो कभी आंधी, बारिश, तो कभी बिजली गिरने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है, खासकर गांव देहात में रहने वाले लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि लगातार बिजली गिरने की खबरे सामने आ रही है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, सहरसा, बोधगया समेत कई जिलों के लिए विभाग ने आंधी, तूफान का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories