देशभर में लगातार मौसम का हाल बेहाल होता जा रहा है, क्या दिल्ली, क्या उत्तराखंड और क्या बिहार कई राज्यों में तो मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे है। अगले बिहार में बिजली गिरने और वज्रपात से करीब 10 से 15 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं राजस्थान में लगातार हो रही बारिश सेे सड़के जलमग्न हो गई है, और कई लोगों की जान चली गई है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो यहां स्थिति और भयावह हो गई है, हिमाचल में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं उत्तराखंड में भी लगातार बादल फटने और भूस्खलन से जान माल का काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 20 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Uttarakhand, Rajasthan में बारिश, वज्रपात का रेड अलर्ट जारी
IMD ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगे कहा कि दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई उत्तरी राज्यों में 23 जुलाई तक गरज और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि विभाग ने उत्तराखंड में बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर राजस्थान में कल का मौसम 20 July 2025 की बात करें तो विभाग ने अजमेर, अलवर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि अजमेर में स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि सड़कें जमग्न हो गई है, ऐसा लग रहा है कि बाढ़ आ गई है, पानी का बहाब इतना तेज है कि लोग उसमे बह जा रहे है।
Bihar में कल का मौसम 20 July 2025 कैसा रहेगा?
बिहार में नदियां उफान पर है, और लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रही है, बता दें कि कुदरत ने बिहार में कहर बरपा रखा है, बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा बिहार की कोसी नदी अपनी रौद्र रूप दिखा रही है। आलम यह है कि नदी के किनारे बसे लोग अपना समान लेकर पलायन पर मजबूर है, क्योंकि नदी गांव में भी प्रवेश कर रही है, और सब कुछ बहाकर लेकर चली जा रही है।
वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने सासाराम, बोधगया, बक्सर, छपरा, हाजीपुर समेत कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने की संभावना जताई है, साथ ही इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। गौरतलब है कि बिहार में धीरे-धीरे स्थिति और खराब होती जा रही है। इसके अलावा विभाग ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, केरल और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर 19 और 20 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।