रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 20 March 2025: ध्यान दें! Haryana समेत उत्तर भारत...

कल का मौसम 20 March 2025: ध्यान दें! Haryana समेत उत्तर भारत में आंधी-बारिश, तूफान का ट्रिपल अटैक, तो Bihar में बिजली गिरने के अलर्ट से परेशान मवेशी; जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 20 March 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम की अदला बदली जारी है। हालांकि मार्च के आखिरी तक गर्मी का रौद्र रूप शुरू होगा, जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं हरियाणा समेत कई राज्यों में विभाग ने आंधी-बारिश और तूफान की कड़ी चेतावनी जारी कर दी है, जिसने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, इसके अलावा पहाड़ों पर भी लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 20 March 2025 के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का वेदर रिपोर्ट।

Haryana समेत उत्तर भारत में आंधी-बारिश, तूफान का ट्रिपल अटैक

हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर हरियाणा में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने भिवानी, चंड़ीगढ़, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरूग्राम समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अघर हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम 20 March 2025 की बात करें तो विभाग ने बसपा, डलहौजी, धर्मशाला, कलपा, कांगड़ा, कुफरी समेत कई जगहों पर विभाग ने आंधी और तूफान की अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा झारखंड के बोकारो, रामपुर, समेत कई जिलों में विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।

Bihar में कल का मौसम 20 March 2025 कैसा रहेगा?

झारखंड के साथ-साथ बिहार में मौसम की आंख मिचौली जारी जिसने मुसीबत बढ़ा रखी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसने मवेशियों की परेशानी बढ़ा दी ही है। वहीं अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने आरा, बक्सर, छपरा, पटना, भागलपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर समेत कई जिलों में विभाग ने बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसने मवेशियों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं विभाग ने बिजली गिरने के दौरान लोगों को चेतावनी बरतने की चेतावनी दी है, साथ ही बारिश के दौरान घर से बाहर न निकले। इसके अलावा पहाड़ों पर भी मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तराखंड में विभाग ने आंधी और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम15°C30°C
रांची18°C31°C
लखनऊ19°C34°C
कोलकाता24°C34°C
बेंगलुरू19°C34°C
दिल्ली16°C34°C
जयपुर17°C33°C
पटना19°C34°C
भोपाल20°C36°C
मुंबई23°C33°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories