सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 21 July 2025: Bihar, Rajasthan में बारिश, वज्रपात की...

कल का मौसम 21 July 2025: Bihar, Rajasthan में बारिश, वज्रपात की चेतावनी से मंडराया खतरा, तो Uttarakhand, Himachal में बढ़ा मौत का आंकड़ा; जानें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 21 July 2025: देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है, हालांकि कई राज्यों से आसमानी आफत के कारण दुखद खबरें भी सामने आ रही है, तो कहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कई राज्यों में लगातार बारिश के कारण लोगों के घर नदी में बह गए, जिससे उनके आजीविका पर संकंट छा गया है। यानि देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बिहार में बाढ़ की दहशत साफ महसूस किया जा सकता है। नदी के पास बसे गांव नदी में बह गए है। तो वहींं राजस्थान में गलियां पानी से लबालब भरी हुई है, मानों बाढ़ आ गई है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल में तो स्थिति और भयावह होती जा रही है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 21 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Bihar, Rajasthan में बारिश, वज्रपात की चेतावनी से मंडराया खतरा

बिहार और राजस्थान में एक बार फिर मौसम विभाग ने अत्याधिक बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है, जिससे एक बार फिर ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि आसमानी आफत स बिहार में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई है, तो वहीं Rajasthan में कुदरत के कहर से 10 से अधिक मौतें हो गई है। अगर बिहार में कल का मौसम 21 July 2025 की बात करें तो विभाग ने बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया सासाराम समेत कई जिलों में बिजली के साथ गरज, तूफान, वज्रपात और अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहींं अगर राजस्थान की बात करें तो जैसलमेर, जयपुर, अलवर, अजमेर, समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की प्रबल संंभावना जताई है, जो एक चिंता का विषय है।

Uttarakhand, Himachal में कल का मौसम 21 July 2025 कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कल कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की। नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में मूसलाधार वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बद्रीनाथ, केदारनाथ और हरिद्वार जिलों में सोमवार को बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि उत्तराखंड से लगातार भूस्खलन, बाद फटने की खबरे सामने आ रही है, कई गाड़ियां मलबे में दब चुकी है, को कई लोगों की मौत हो गई है।

वहीं अगर हिमाचल प्रदेश में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने हिमाचल के अधिकतर हिस्सों में बिलासपुर, चंबा, डलहौजी, धर्मशाला, कांगड़ा, कुल्लू, मनाली, सोलन समेत राज्य के अधिंकांश हिस्सों में बहुत भारी वर्षा और बादल फटने की चेतावनी जारी कर दिया है। साथ ही रेड अलर्ट और इस दौरान लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।

दिल्ली, रांची, पटना समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
पटना36°C29°C
जयपुर31°C26°C
भोपाल31°C25°C
लखनऊ35°C27°C
रांची31°C24°C
दिल्ली32°C27°C
मुंबई30°C27°C
देहरादून29°C22°C
गाजियाबाद33°C26°C
गुरूग्राम32°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories