Friday, May 23, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 23 May 2025: घर से न निकले बाहर! Delhi-NCR...

कल का मौसम 23 May 2025: घर से न निकले बाहर! Delhi-NCR में बारिश, तेज हवाओं का अलर्ट, तो Rajasthan में लू के साथ तापमान पहुंचा 46 डिग्री; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 23 May 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का तांडव देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में आई आंधी ने कई जिंदगियां छीन ली है। आलम यह था कि सड़कों पर पेड़ गिर गए, कई गाड़ियां दब गई थी। जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि एक बार फिर दिल्ली-एनीआर में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि इसके उलट राजस्थान में विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया था, कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 23 May 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi-NCR में बारिश, तेज हवाओं का अलर्ट से घबराएं लोग

21 मई की शाम को दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में ऐसा आंधी, तूफान आया जो कई जिंदगियां निगल गया, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, तूफान इतना तेज था कि सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने लगे, 23 मंजिल इमारतों से लोहे, टिन शेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगर दिल्ली में कल का मौसम 23 May 2025 की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सफदरजंग, पीतमपुरा, राजघाट, पूसा समेत कई जगहों पर विभाग ने बारिश, आंधी और तेज तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं अगर एनसीआर की बात करें तो विभाग ने गुरूग्राम, नोएडा, फरीदाबाद समेत कई जिलों में भी तूफान की चेतावनी जारी कर दी है, साथ ही इस दौरान लोगों को घरों के अंदर ही रहने का आदेश दे दिया है।

Rajasthan में कल का मौसम 23 May 2025 कैसा रहेगा?

राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने पूरी तरह से करवट ले लिया है, इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भयंकर लू और गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने राजस्थान के कई जिले जैसे अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चुरू, धोलपुर, गंगापुर सिटी, जयपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में विभाग ने लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कई जिलों में तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है।

भोपाल, जयपुर, लखनऊ समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
पटना36°C26°C
जयपुर45°C28°C
भोपाल39°C26°C
लखनऊ36°C26°C
रांची33°C22°C
दिल्ली39°C28°C
मुंबई30°C23°C
देहरादून39°C23°C
गुरूग्राम41°C27°C
गाजियाबाद36°C25°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सिय’ में हैं।

Latest stories