कल का मौसम 24 July 2025: देशभर में मौसम का तांडव देखने को मिल रहा है, कहीं भूस्खलन से लोगों की मौत हो रही है, तो कहीं गांव के गांव बह जा रहे है। तो कहीं सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में बाढ़ की खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, नदी के पास के गांव धीरे-धीरे डूब रहे है, तो वहीं झारखंड में विभाग ने आंधी, पानी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अलावा बीते दिन ही जम्मू कश्मीर और भूस्खलन से कई लोगों की जान चली गई है। पहाड़ों पर तो स्थिति और भयावह होती जा रही है। लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर है। राज्य सरकार को इस आपदा के कारण करोड़ों का नुकसान हो चुका है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 24 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
MP, Jharkhand में बारिश, वज्रपात से भयंकर तबाही
MP, Jharkhand समेत देश के कई राज्यों में बारिश, आंधी, तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश आफत बनने जा रही है। अगले 4 दिन राज्य के लिए बेहद खतरनाक होने जा रहे है, क्यों अगले 24 घंट में साढ़े 4 इंच तक बारिश आ सकती है। इसके अलावा विभाग ने कहीं भारी को कहीं अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं अगर कल का मौसम 24 July 2025 की बात करें तो विभाग ने बालाघाट, बरेली, बेतुल, बीना, इंदौर, दतिया, गुना समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ तूफान (30-40 किमी प्रति घंटा) की चेतावनी जारी कर दी है।
Uttarakhand में कल का मौसम 24 July 2025 कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार 23 से 27 जुलाई 2025 के बीच उत्तराखंड के पर्वतीय ज़िलों में अनेक स्थानों पर तथा मैदानी ज़िलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान नदी-नालों से दूरी बनाएं। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, देहरादून की सौंग नदी में भी बढ़ा जलस्तर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि भारी बारिश का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। वहीं अगर Uttarakhand में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने रूद्रप्रयाग, देवप्रयाग, गुप्तकाशी, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जिलों के लिए भयंकर बारिश, तूफान, भूस्खलन, बादल फटने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी मौसम विभाग ने बारिश आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।