Home देश & राज्य उत्तराखंड कल का मौसम 25 April 2025: सावधान! Delhi, Haryana में सूरज उगलेगा...

कल का मौसम 25 April 2025: सावधान! Delhi, Haryana में सूरज उगलेगा आग, तो Jharkhand, Uttarakhand में आंधी, ओलावृष्टि का अलर्ट; देखें वेदर रिपोर्ट

कल का मौसम 25 April 2025: कई राज्यों में गर्मी का रौद्र रूप शुरू हो चुका है। बाहर निकलते ही ऐसा लग रहा है कि कोई तंदूर गर्म हो रहा है।

0
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

कल का मौसम 25 April 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का रौद्र रूप शुरू हो चुका है, अप्रैल में ही तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जो लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, कई राज्यों में तो स्वास्थ्य विभाग ने लू को भयंकर गर्मी को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए है, ताकि इस भयंकर गर्मी से बचाव किया जा सके। बता दें कि राजधानी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई जिलों में सूरज आग उगलने के लिए तैयार है, कई जगहों पर तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं कई ऐसे राज्य भी है, जहां विभाग आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर गई है। चलिए आपको बताते है कि आईएमडी द्वारा जारी कल का मौसम 25 April 2025 का पुर्वानुमान जारी किया है।

Delhi, Haryana में कल का मौसम 25 April 2025 कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा तक सूरज का रौद्र रूप लगातार देखने को मिल रहा है, आलम यह है कि सुबह 8 बजे ऐसी धूप निकल रही है, मानों इंसान जल जा। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 25 April 2025 की बात करें तो विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, चांदनी चौक, कुतुब मीनार समेत क जगहों पर विभाग ने भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं हरियाणा की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, करनाल समेत कई जिलों में लू की संभावना जताई है।

Jharkhand Uttarakhand में आंधी, ओलावृष्टि मचाएगी भयंकर तबाही

देश के आधे से ज्यादा राज्यों में भयंकर गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कई ऐसे राज्य भी है, जहां आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी से लोग डरे सहमे हुए है। बता दें कि इससे पहले पहाड़ों पर बादल फटने के कारण भारी तबाही मची थी, वहीं अब हाल ही में कश्मीर में आसमानी आफत के कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अगर झारखंड और उत्तराखंड की बात करें तो विभाग ने झारखंड, उत्तराखंड के कई जिलों में आंधी, बारिश और तूफान की चेतावनी जारी कर दी है, इसके अलावा इस दौरान लोगों को घर में रहने के आदेश दिए गए है।

Rajasthan, MP में कैसा रहेगा कल कल का मौसम 25 April 2025?

बता दें कि राजस्थान और एमपी में भी हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है, दोपहर के वक्त सड़के खाली है, आलम यह है कि कई जगहों पर तापमान करीब 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है, अगर राजस्थान में कल का मौसम 25 April 2025 की बात करें तो विभाग ने जैसलमेर, जयपुर, अलवर, बाड़मेर समेत कई जगहों पर विभाग ने गर्मी का भयंकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा एमपी में भी विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम41°C23°C
रांची39°C22°C
लखनऊ42°C24°C
कोलकाता38°C29°C
बेंगलुरू33°C21°C
दिल्ली42°C20°C
जयपुर42°C20°C
पटना41°C26°C
भोपाल41°C26°C
मुंबई33°C24°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Exit mobile version