कल का मौसम 25 Aug 2025: बिहार में एक बार फिर मौसम का डबल अटैक होने जा रहा है, जिसने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बिहार में कई जिले बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है, लोग अपने घरों को छोड़कर टैंट में रहने के लिए मजबूर है। देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली से लेकर उत्तारखंड तक मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, पहाड़ों पर तो इस बार स्थिति भयावह होती जा रही है, लगातार भूस्खलन, बादल फटने, वज्रपात की खबरे सामने आ रही है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच आईमडी ने कल का मौसम 25 Aug 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
Bihar में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट
25 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। कल सभी जिलों में ठनका गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई. इसके साथ ही गयाजी, नवादा और जमुई जिले में भयंकर बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। अगर बिहार में कल का मौसम 25 Aug 2025 को विभाग ने छपरा, आरा, बक्सर, बेतिया, बेगूसराय, भागलपुर, सासाराम, बोधगया समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर अन्य राज्यों के बारे की बात करें तो विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
Uttarakhand में कल का मौसम 25 Aug 2025 कैसा रहेगा?
उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम खराब है। राज्य के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। अगर अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो विभाग ने पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, सौराष्ट्र और कच्छ, पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा (12-20 सेमी) की संभावना जताई गई है।