Home कल का मौसम कल का मौसम 3 Sep 2025: Himachal, Uttarakhand में मूसलाधार बारिश, तूफान...

कल का मौसम 3 Sep 2025: Himachal, Uttarakhand में मूसलाधार बारिश, तूफान से तबाही, तो Delhi में बाढ़ की दस्तक से घबराए दिल्लीवासी; चेक करें IMD Report

कल का मौसम 3 Sep 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसस का रौद्र रूप इस कदर जारी है कि लोग घरों के अंदर ही रहने के लिए मजबूर हो गए है।

फाइल फोटो प्रतीकात्मक

कल का मौसम 3 Sep 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसस का रौद्र रूप इस कदर जारी है कि लोग घरों के अंदर ही रहने के लिए मजबूर हो गए है। उत्तराखंड, हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण बादल फटने, भूस्खलन से तबाही मची हुई है, लगातार जान माल का नुकसान हो रहा है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब से बाढ़ की तांडव दिख रहा है, तो वहीं हरियाणा-यूपी में मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है। इसके अलावा दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 3 Sep 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Himachal, Uttarakhand में मूसलाधार बारिश, तूफान से तबाही

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण चारों तरफ तबाही मची हुई है। बीते 48 घंटों से हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, घर तबाह हो गए है। लगातार बादल फट रहे है, भूस्खलन से जान माल का नुकसान देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है, पहाड़ों पर लगातार हो रही है बारिश के कारण लोग घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हो रहे है। वहीं अगर हिमाचल में कल का मौसम 3 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने बसपा, बिलासपुर, चंबा, कसौली समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi में बाढ़ की दस्तक से घबराए दिल्लीवासी

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली के निचले इलाकों में लगातार बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। धीरे-धीरे निचले इलाकों में पानी भरता जा रहा है, हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों के रहने खाने-पीने की सभी व्यवस्था कर रखी है। हथिनीकुंड बैराज से लागातार पानी छोड़ा जा रहा है। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने का मध्यम से उच्च जोखिम रहने की संभावना है।

Exit mobile version