Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 30 April 2025: Delhi, UP में अगले 2 दिन...

कल का मौसम 30 April 2025: Delhi, UP में अगले 2 दिन बारिश, आंधी से मचेगा हाहाकार; तो Kedarnath में बर्फबारी बढ़ाएगी टेंशन; जानें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 30 April 2025: पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम खराब हो रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि कल यानि 30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है, वह 2 अप्रैल को केदारनाथ के भी कपाट खुलेंगे, उससे पहले ही विभाग ने बर्फबारी, बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का रूख बदलने वाला है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 30 April 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi, UP में कल का मौसम 30 April 2025 कैसा रहेगा?

दिल्ली में लगातार मौसम की आंख मिचौली देखने को मिल रहा है, कभी भयंकर गर्मी तो कभी तेज हवाओं के कारण राजधानी का मौसम समझ में ही नहीं आ रही है। वहीं एक बार फिर विभाग ने दिल्ली, यूपी समेत कई जिलों में भयंकर बारिश और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है,

अगल दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, पूसा, पीतमपुरा, राजघाट, चांदनी चौक समेत कई जिलों में विभाग ने आंधी, बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर यूपी में कल का मौसम 30 April 2025 की बात करें तो विभाग ने अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर समेत कई जिलों में भयंकर तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

Kedarnath में बारिश, बर्फबारी बढ़ाएगी टेंशन

बता दें कि कल से चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो रहा है, वहीं 2 मई से केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। इसे लेकर लगभग पूरी तैयारी कर लगी गई है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने श्रद्धालुओं की टेंशन बढ़ा दी है। अगर केदारनाथ में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने यहां पर तूफान, बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा बद्रीनाथ में कमौबेश स्थिति ऐसी ही है।

उत्तर भारत में कल का मौसम 30 April 2025 कैसा रहेगा?

बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम की आंख मिचौली लगातार जारी है, अगर पंजाब में कल का मौसम की बात करे तो विभाग ने गर्मी की संभावना जताई गई है। वही अगर हरियाणा की बात करें तो विभाग ने तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। सबसे बुरी स्थिति तो मध्य प्रदेश की है जहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। इसके अलावा भी की राज्यों में विभाग ने लू की चेतावनी जारी कर दी है।

Delhi, Patna, Jaipur समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
रांची30°C19°C
लखनऊ36°C22°C
कोलकाता33°C25°C
बेंगलुरू37°C21°C
दिल्ली36°C25°C
जयपुर42°C26°C
पटना32°C24°C
गुरूग्राम39°C25°C
भोपाल42°C24°C
मुंबई34°C26°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories