सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 30 July 2025: सावधान! Delhi-NCR में भारी बारिश से...

कल का मौसम 30 July 2025: सावधान! Delhi-NCR में भारी बारिश से हाहाकार, तो Bihar, Jharkhand में वज्रपात, बिजली गिरने की चेतावनी; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 30 July 2025: उत्तर भारत के कई राज्यों में भयंकर बारिश वज्रपात, ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बता दें कि आज सुबह से राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है, इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा बिहार में भी विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। पहाड़ों पर लगातार जान माल का नुकसान हो रहा है। केवल हिमाचल प्रदेश में ही 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 30 July 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi-NCR में भारी बारिश से हाहाकार

दिल्ली में लगातार मौसम का कहर लगातार जारी है, आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश जिस वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसी बीच आईएमडी ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश, आंधी, तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 30 July 2025 की बात करें को विभाग ने पूसा, कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अक्षरधाम, लोधी रोड, पीतमपुरा समेत कई जगहों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें लबालब हैं।

Bihar, Jharkhand में कल का मौसम 30 July 2025 कैसा रहेगा?

बिहार में एक बार फिर मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बिहार के कई राज्यों में भयंकर बारिश, वज्रपात, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं झारखंड में भी विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। अगर बिहार में कल का मौसम 30 July 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, सासाराम, बोधगया, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में वज्रपात ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने बोकारो, चाईबासा, देवघर, गुमला, हजारीबाग, रामपुर, रांची समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।

दिल्ली, रांची, पटना समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
पटना31°C27°C
जयपुर30°C25°C
भोपाल26°C23°C
लखनऊ33°C27°C
रांची28°C23°C
दिल्ली31°C24°C
मुंबई31°C27°C
देहरादून32°C23°C
गाजियाबाद30°C26°C
गुरूग्राम30°C27°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Latest stories