सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 9 Aug 2025: रक्षाबंधन पर Delhi-NCR में भयंकर बारिश,...

कल का मौसम 9 Aug 2025: रक्षाबंधन पर Delhi-NCR में भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट, तो Uttarakhand, UP में दिखेगा कुदरत का कहर; बाहर निकलने से पहले चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 9 Aug 2025: पूरे देशभर में कल यानि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, हालांकि इससे पहले ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि पहाड़ों पर कुदरत का खूनी खेल चल रहा है, उत्तराकाशी में आई भीषण आपदा में अभी भी कई लोग दबे हुए है और उनकी खोजबीन जारी है। मैदानी इलाकों में भी आसमानी आफत का कहर जारी है। यूपी, बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है और विभाग ने एक बार फिर भंयकर तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अब आईएमडी ने कल का मौसम 9 Aug 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi-NCR में भयंकर बारिश, तूफान का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में बारिश का प्रकोप थम सा गया था, लेकिन अब रक्षाबंधन वाले दिन यानि कल मौसम विभाग ने दिल्ली में भयंकर बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 9 Aug 2025 की बात करें तो मौसम विभाग ने चांदनी चौक, कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, जनकपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है। वहीं अगर एसनीआर की बात करें तो आईएमडी ने गाजियाबाद, नोएडा गुरूग्राम समेत कई जगहों पर भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Uttarakhand, UP में कल का मौसम 9 Aug 2025 कैसा रहेगा?

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे 17 जिलों में बाढ़ आ गई है। कई जिलों में प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं और प्रभावित इलाकों में बचाव तथा राहत कार्य जारी है। 1245 गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने की जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, देवरिया, गोरखपुर समेत कई जिलों के लिए अत्याधिक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी की घोषणा कर दी गई है। बागेश्वर के मंडलसेरा (पीपल चौक) मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी विकराल रूप ले चुका है। सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ों में हालात चिंताजनक बना दिए हैं। विभाग ने कल के लिए रूद्रप्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जिलों के लिए विभाग ने बादल फटने और भूस्खलन का अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest stories