कल का मौसम 20 April 2025: पूरे उत्तर भारत में मौसम का तांडव देखने को मि रहा है, आलम यह है कि किसानों की खेते में रखें गेहू खराब हो गए है तो कहीं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा लगातार आसामानी आफत का कहर जारी है, जिसके कारण बिहार, झारखंड में कई लोगों की जान चली गई है। बता दें कि पहाड़ों पर भी मौसम खराब हो चुका है, खासकर उत्तराखंड में, जहां कई सड़कें तबाह हो गई है, तो कई गााड़ियां मलबे में दब गई है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 20 April 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है, चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है।
UP, Rajasthan में तापमान 44 डिग्री पार पहुंचते ही घबराए लोग
बताते चले कि उत्तर भारत के कई ऐसे राज्य है, जहां तापमान अप्रैल में ही 44 डिग्री तक पहुंच गया है। अगर यूपी में कल का मौसम की बात करें तो बुलंदशहर, चंदौली, दादरी, देवरिया, इटावा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर तो तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहींं अयोध्या, बलिया, गाजीपुर और बनारस में विभाग ने आंधी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं अगर राजस्थान में कल का मौसम 20 April 2025 की बात करें तो विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर, उदयपुर समेत कई जगहों पर लू की चेतावनी जारी कर दी है, जिससे वहां रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है, आलम यह है गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय कर रहे है।
Jharkhand, Uttarakhand में कल का मौसम 20 April 2025 कैसा रहेगा?
मौसम की आंख मिचौली लगाता जारी है, जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है, खासकर पहाड़ों का वेदर समझना मुश्किल सा हो गया है। उत्तराखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जगहों पर तेज तूफान, आंधी बारिश की भयंकर चेतावनी जारी कर दी है, मालूम हो कि पिछली बार चमौली में भयंकर बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया था। इसके अलावा झारखंड में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने धनबाद, टाटा, देवघर समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि, आंधी औ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम
दिल्ली में अगर कल का मौसम की बात करें तो दिल्लीवासियों को अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है, तो बिहार में एक बार फिर लू का अलर्ट जारी हो गया है, इसके अलावा अगर पंंजाब, हरियााणा की बात करें तो यहां भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जिसने परेशानी बढ़ा दी है।