सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 19 March 2025: चेतावनी! अगले 24 घंटे उत्तर भारत...

कल का मौसम 19 March 2025: चेतावनी! अगले 24 घंटे उत्तर भारत के इन राज्यों में आसमानी आफत मचाएगी विनाश, भयंकर तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट; जानें Weather Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 March 2025: देशभर में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है। मार्च के महीने में ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। यानि अगले 24 घंटे झारखंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विभाग ने आसमानी आफट की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा पहाड़ो पर आंधी और बर्फबारी का माहौल लगातार जारी है। इसी बीच आईएमडी कल का मौसम 19 March 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देश का Weather Report कैसे रहने वाला है।

अगले 24 घंटे उत्तर भारत के कई राज्यों में आसमानी आफत का कहर

उत्तर भारत के Weather Report की बात करें तो कई राज्यों में लगातार मौसम का कहर जारी है। इसी बीच आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के लिए आसमानी आफत की चेतावनी जारी कर दी है। अगर झारखंड में कल का मौसम की बात करें तो बोकारो, देवघर, दुमका, गुमला, रांची समेत कई जिलों में विभाग ने बिजली गिरने, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी की चैतावनी जारी कर रखी है। वहीं उत्तराखंड में कल का मौसम 19 March 2025 की बात करें तो अलमोड़ा, भीमताल, चकराता, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा आईएमडी ने आगरा, आजमगढ़, प्रयागराज, अयोध्या समेत कई जिलों में विभाग ने तेज सतही हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है।

Delhi, Punjab में कल का मौसम 19 March 2025 कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में मौसम का उतार चढ़ाव लगातार जारी है, जिससे दिल्ली के लोगों को पेरशानी में डाल रखा है। वहीं एक बार मौसम विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, कुतुब मीनार, पूसा, लोधी रोड, पालम, प्रगति मैदान समेत कई जगहों पर विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगर पंजाब में कल का मौसम 19 March 2025 की बात करें तो विभाग ने अबोहर, अमृतसर, अंबाला, अबोहर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा समेत कई जिलों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है।

Delhi, Ranchi समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम1529
रांची2035
लखनऊ1733
कोलकाता2734
बेंगलुरू2334
दिल्ली1632
जयपुर1933
पटना2334
भोपाल2136
मुंबई2234

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories