कल का मौसम 28 Sep 2025: देश के कई राज्यों में मानसून की वापसी तो हो रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम का तांडव फिर से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि पहाड़ों के बाद अब मैदानी इलाकों में कुदरत के कहर ने परेशानी बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र में हुई मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है। वहीं आने वाले दिनों के लिए केरल में कुदरत का कहर दिख रहा है। इसके अलावा विभाग ने उत्तर भारत में फिर भयंकर बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की संभावना जताई है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी गई है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 28 Sep 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
दशहरा पर दिल्ली-एसनीआर में मूसलाधार बारिश बढ़ाएगी परेशानी
मौसम विभाग ने एक बार दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है, यानि आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। गौरतलब है कि एक बार फिर दिल्ली में गर्मी की वापसी हो गई थी, लेकिन मौसम विभाग के इस पुर्वानुमान ने दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत दी है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 28 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, चांदनी चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई जगहों के लिए बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आने वाले दिनों में भी विभाग ने भयंकर बारिश का अनुमान जताया है। यानि दशहरा तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा एनसीआर में भी विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
बिहार, झारखंड में कल का मौसम 28 Sep 2025 कैसा रहेगा?
झारखंड में हुई बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि झारखंड में बीते कई दिनों से लगातार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार और झारखंड में बारिश के साथ -साथ आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। अगर झारखंड में कल का मौसम की बात करें तो रांची सहित कई इलाकों में वज्रपात व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं अगर बिहार की बात करें तो बिहार में भी मौसम आंख मिचौली खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पटना, छपरा, हाजीपुर, सासाराम, बेगूसराय समेत कई जगहों पर वज्रपात, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा आईएमडी ने कल के लिए मुंबई, रायगढ़ और ठाणे के लिए बारिश और तूफान का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।