कल का मौसम 11 Oct 2025: देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर पूरी तरह से बदलने जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में मसूलाधार बारिश ने लोगों की टेंशन बढ़ा रखी है, तो वहीं पहाड़ों पर अक्टूबर के महीने में ही बर्फबारी शुरू हो चुकी है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम बर्फ की चादर से पूरी तरह से ढक गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने जा रहे है। इसके अलावा बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में लगातार बारिश, आंधी, तूफान ने तबाही मचा रखी थी। वहीं अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 11 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
दिल्ली में भीषण गर्मी से मचेगा तांडव – कल का मौसम 11 Oct 2025
दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने जा रहा है, पहले हुई बारिश से राजधानी में ठंडक का एहसास होने लगा था, एसी, कूलर और पंखे पूरी तरह से बंद थे। इसी बीच एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है, दरअसल एक बार फिर दिल्ली में तापमान बढ़ने जा रहा है, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास होने वाला है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 11 Oct 2025 की बात करें तो विभाग ने चांदनी चौक, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा समेत कई जगहों के लिए भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार समेत इन राज्यों में बिजली गिरने, तूफान की चेतावनी से सहमे ग्रामीण
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर अगले 5-6 दिनों के दौरान भारी वर्षा के साथ वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड में एक बार फिर भयंकर बारिश के साथ बिजली और तूफान का तांडव देखने को मिल सकता है। बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे है। अगर बिहार में कल का मौसम की बात करें तो सासाराम, बक्सर, आरा, छपरा, बेगुसराय, गोरखपुर समेत कई जिलों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा झारखंड समेत कई राज्यों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।