मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 15 Oct 2025: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! इन...

कल का मौसम 15 Oct 2025: मौसम विभाग का अलर्ट जारी! इन राज्यों के लिए अत्यधिक आंधी, तूफान और बारिश से मचेगी भयंकर तबाही; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

कल का मौसम 15 Oct 2025: धीरे-धीरे पूरे देश से मानसून की विदाई हो चुकी है, हालांकि कुछ ऐसे राज्य है, जहां आने वाले दिनों में भी बारिश, आंधी तूफान से भयंंकर तबाही मचने वाली है, यहां कर दिवाली में भी इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि दिल्ली, बिहार समेत कई ऐसे राज्य है, जहां मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। वहीं धीरे-धीरे इन राज्यों में ठंड का एहसास हो रहा है। इसके अलावा कई ऐसे राज्य है, जहां मौसम विभाग ने बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 15 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

इन राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी – कल का मौसम 15 Oct 2025

बता दें कि तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र में कल यानी 15 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। विभाग के अनुसार केरल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी वर्षा के साथ वर्षा की गतिविधि में वृद्धि जारी रहने की संभावना है।

इसके साथ ही देश के शेष हिस्सों से अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापस लौटने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) दर्ज की गई है। तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

दिल्ली समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो अभी विभाग ने किसी प्रकार की बर्फबारी को लेकर चेतावनी तो जाहिर नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है, जिससे पर्यटकों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Latest stories