कल का मौसम 16 Dec 2025: मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। आलम ये है कि कोहरे की चादर में उत्तर भारत ढ़का नजर आ रहा है। कहीं हल्का कोहरा, तो कहीं घना कोहरा सड़कों पर विजिबिलिटी प्रभावित कर लोगों के लिए चिंता का विषय बना है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आगामी कल यानी 16 दिसंबर से जुड़े पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किए गए हैं।
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर नजर आ सकती है जो प्रदूषण, खराब एक्यूआई के साथ मिलकर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। दिल्ली से इतर यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी कोहरा और शीतलहर की मार रहने की संभावना है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तापमान गिरने के साथ बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं।
यूपी से हरियाणा, एमपी तक शीतलहर, तो दिल्ली में कोहरा मचाएगा हाहाकार!
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों के कंपकंपी छुटने वाली है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल यामी 16 दिसंबर को कोहरे के साथ शीतलहर की मार नजर आ सकती है। राजधानी दिल्ली में अक्षरधाम, सफदरगंज, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर, आनंद विहार समेत तमाम अन्य इलाकों में धुंध विजिबिलिटी प्रभावित कर लोगों के लिए चुनौती पेश करेगा। इससे इतर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, संभल आदि में भी कोहरा के साथ शीतलहर की मार देखी जा सकती है।
पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकीबर नगर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर आदि समेत अन्य जनपदों में भी ठंड रफ्तार पकड़ सकती है। मध्य प्रदेश की बात करें तो बुंदेलखंड से लेकर राजधानी भोपाल, इंदौर, सतना, सागर, दतिया, छतरपुर समेत अन्य इलाकों में शीतलहर बढ़ने के आसार हैं।
राजस्थान में भी कोटा से लेकर जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, जैसलमेर, बांरा, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, टोंक आदि समेत अन्य इलाकों में तापमान गिरेगा जिससे कड़ाके की ठंड लोगों के समक्ष नई चुनौती पेश करेगी। हरियाणा की बात करें तो यहां पानीपत से लेकर सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, हिसार, सिरसा, अंबाला आदि समेत तमाम इलाकों में ठंड बढ़ने से कृषि जगत पर प्रभाव पड़ सकता है।
पहाड़ों में बर्फबारी पर बड़ा अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में तापमान गिरने वाला है। इसका सीधा असर बर्फबारी पर पड़ेगा और सफेद चादर से पहाड़ ढ़क जाएंगे। आलम ये होगा कि स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों की परेशानियां भी बढ़ेंगी। आईएमडी ने बर्फबारी की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड से लेकर हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख तक अलर्ट जारी किए हैं। विभाग की ओर से मसूरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, कुल्लू-मनाली, शिमला, मंडी, श्रीनगर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में जाने वालों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।






