गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 17 Oct 2025: धनतेरस से पहले इन राज्यों में...

कल का मौसम 17 Oct 2025: धनतेरस से पहले इन राज्यों में तूफान मचाएगा तबाही, तो उत्तराखंड में भयंकर बर्फबारी से मचेगा मौत का तांडव; चेक करें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 17 Oct 2025: देशभर से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ ऐसे राज्यों है, जहां आगामी दिनों के लिए भी विभाग ने भयंकर बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी लगातार मौसम का बदला-बदली चालू है, काफी बर्फबारी तो कभी धूप तो कभी ठंडी ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर मौसम का मिजाज इतने तेजी से क्यों बदल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम की आंख मिचौली जारी है, इसकी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए अपके बताते है राज्यों के मौसम का हाल।

धनतेरस से पहले इन राज्यों में तूफान मचाएगा तबाही

देशभर में त्योहारों का सीजन जारी है, जल्द ही धनतेरस और फिर दिवाली आने वाली है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 17 Oct 2025 के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) की संभावना है।
कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) की संभावना है। केरल और माहे, लक्षद्वीप और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। केरल और माहे, लक्षद्वीप और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आज भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड में भयंकर बर्फबारी – कल का मौसम 17 Oct 2025

उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली और मुनस्यारी में भारी बर्फबारी देखने को मिली है. 40 वर्षों में पहली बार अक्टूबर से ही बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. केदारनाथ की पहाड़ियों पर भी तीन इंच से अधिक बर्फ गिर चुकी है। वहीं एक बार फिर विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए ऊंचे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी कर दी है। ऐसा कई सालों बाद हो रहा है, जब अक्टबूर में भी बर्फबारी चालू हो गई है। वहीं विभाग ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग समेत कई जगहों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे पर्यटकों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

Latest stories