बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 2 Oct 2025: दशहरा के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में...

कल का मौसम 2 Oct 2025: दशहरा के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश बिगाड़ेगी खेल, तो बिहार, यूपी में ओलावृष्टि, बिजली गिरने की आशंका से सहमे लोग; फटाफट चेक करें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 2 Oct 2025: त्योहारों के मौसम के बीच कुदरत अपना अलग ही रूप दिखा रहा है, जिसने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक बार देशभर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत को मिली लेकिन परेशानी बढ़ गई, जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली, जिसने टेंशन बढ़ा दी। दशहरा के अवसर पर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 2 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश बिगाड़ेगी खेल

दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन कई घंटों तक जलजमाव की स्थिति बनी रही है। वहीं एक बार फिर विभाग ने भयंकर बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। मालूम हो कल दशहरा का त्योहार है, इस दिन बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमने और मेला देखने के लिए जाते है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 2 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, चांदनी चौक समेत कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। एनसीआर में स्थिति ऐसे ही होनी है। यानियह कहना गलत नहीं होगा कि त्योहार के दौरान बारिश में खलल पड़ सकती है।

बिहार, यूपी में कल का मौसम 2 Oct 2025 कैसा रहेगा?

बिहार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बेईमान होने जा रहा है, आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में मूसाधार बारिश, ठनका, ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगर यूपी की बात करें तो यहां भी भयंकर बारिश का अनुमान जताया गया है, अगर बिहार में कल का मौसम का बात करें तो विभाग ने छपरा, सासाराम, बेगूसराय, भागलपुर, गया, भभुआ, आरा समेत कई जिलों में विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

अगर यूपी की बात करें तो बलिया, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मथुरा समेत कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। अन्य राज्यों की बात करें तो असम, नागालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) दर्ज की गई है।

Latest stories