कल का मौसम 20 Jan 2026: जनवरी का अंतिम सप्ताह आने को है। इस बीच मौसम भी अपने रुख से इसका संकेत दे रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में जोरदार ठंड का दौर जारी है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में लोग घने कोहरे, शीतलहर, बर्फबारी, बर्फीली हवा आदि का सामाना कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आगामी कल यानी 20 जनवरी के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की गई है।
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह दिल्ली से यूपी, बिहार, हरियाणा तक घने कोहरे और शीतलहर की मार नजर आ सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी के डबल अटैक से तांडव मच सकता है। इस दौरान लोगों के समक्ष चुनौतियां बढ़ेंगी।
दिल्ली से यूपी, हरियाणा तक कोहरे, शीतलहर की मार!
पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आगामी कल सुबह घने कोहरे और शीतलहर की मार नजर आ सकती है। इस दौरान अक्षरधाम, चांदनी चौक, सफदरगंज, आनंद विहार, गुरुग्राम, नोएडा तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। दिल्ली से इतर यूपी में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी क्षेत्र, अवध और बृज क्षेत्र तक कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा सकती है। हरियाणा में भी पानीपत से लेकर रोहतक, भिवानी, महेन्द्रगढ़, जींद, करनाल, कलायत आदि तक भी ठंड बढ़ने की संभावना है।
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भोपाल से इंदौर, सतना, रीवा, सागर, दतिया, उज्जैन, जबलपुर, गुना, ग्वालियर तक घने कोहरे और शीतलहर की मार लोगों की चुनौती बढ़ा सकती है। राजस्थान में भी कोटा, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, गंगापुर सिटी समेत अन्य कई जिलों में तापमान गिर सकता है जो ठंड बढ़ा सकता है। ऐसी स्थिति में सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी।
बारिश-बर्फबारी के डबल अटैक से पहाड़ों में मचेगा तांडव!
आईएमडी रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में मौसम का संतुलन बिगड़ सकता है जो कंपकंपी बढ़ा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसमें रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा जैसे जिले हैं।
इससे इतर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली, शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति आदि इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी के डबल अटैक से ठंड रफ्तार पकड़ सकती है। श्रीनगर, लद्दाख व पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्यों में मौसम का संतुलन बिगड़ सकता है जो बर्फीली हवाओं के साथ स्थानीय लोगों की चुनौती बढ़ाएगा। इस दौरान लोगों से सूझ-बूझकर यात्रा की योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।





