गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 28 Nov 2025: गिरता पारा दिल्ली में बढ़ाएगा ठिठुरन!...

कल का मौसम 28 Nov 2025: गिरता पारा दिल्ली में बढ़ाएगा ठिठुरन! यूपी से एमपी, हरियाणा तक कोहरा-शीतलहर की मार, इन राज्यों में बारिश मचाएगी हाहाकार

Date:

Related stories

कल का मौसम 28 Nov 2025: मौसम का बदलता मिजाज धीरे-धीरे देश के विभिन्न हिस्सों को अपनी आगोश में ले रहा है। आलम ये है कि दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा तक ठंड दस्तक दे चुकी है। रबी सीजन के फसलों की बुवाई ले पहले ही कोहरा और शीतलहर की मार शुरू है। इसी बीच आईएमडी की ओर से कल का मौसम को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किए गए हैं।

इसके तहत दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जो ठिठुरन बढ़ा सकता है। यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी कोहरा और शीतलहर की मार लोगों के लिए चुनौती बन सकती है। वहीं दक्षिण में स्थित आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश हाहाकार मचा सकती है। आइए हम आपको पूर्वानुमान रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दिल्ली में ठिठुरन, तो यूपी से एमपी, हरियाणा तक कोहरा-शीतलहर की मार!

आईएमडी की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मौसम की मार से लोग परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आगामी कल तापमान गिर सकता है जिससे ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं। इससे इतर सुबह कोहरे की घनी चादर राजधानी की सड़कों पर विजिबिलिटी प्रभावित करेगी। दिल्ली से सटे यूपी में पूर्वांचल के गोरखपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया आदि जनपदों में कोहरा और शीतलहर लोगों के लिए चुनौती बनेगा।

हरियाणा की बात करें तो यहां सोनीपत से लेकर रोहतक, भिवानी, जींद, कलायत, सिरसा, फरीदाबाद और करनाल तक ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, गुना-ग्वालियर, बुंदेलखंड, दतिया आदि समेत अन्य जिलों में कोहरा और शीतलहर का कोहराम नजर आ सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी चुनौती बढ़ाएगी और चमोली से नैनीताल, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, गंगोत्री, पिथौरागढ़ तक गलन बढ़ने के आसार हैं।

केरल, आंध्र प्रदेश के साथ राजस्थान में भी बारिश के आसार!

पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में चक्रवात सेन्यार का असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान मूसलाधार बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाएं लोगों के लिए चुनौती पेश करेंगी। ये बारिश आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार के विभिन्न इलाकों में हो सकती है। वहीं राजस्थान में भी भारी बारिश ठंड के बीच खेल खराब कर सकती है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल अजमेर, जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र भारी बारिश में भीग सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories