गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 3 Oct 2025: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे...

कल का मौसम 3 Oct 2025: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान से झारखंड समेत इन राज्यों में मचेगा हाहाकार, तो उत्तराखंड में बादल फटने का अलर्ट; जानें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 3 Oct 2025: बंगाल की खाड़ी पर उठ रहे तूफान ने एक बार फिर कई राज्यों के लिए भयंकर बारिश, आंधी, तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई राज्यों तक बारिश, तूफान, आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिहार, झारखंड में एक बार विभाग ने बिजली गिरने, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तराखंड यानि पहाड़ों पर स्थिति खराब नजर आ रही है। विभाग ने बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही भूस्खलन को लेकर भी आशंका जाहिर की है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 3 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

झारखंड समेत इन राज्यों में मचेगा हाहाकार

बंगाल की खाड़ी से उठ रहे तूफान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार, यूपी और झारखंड में भयंकर बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है,अगर बिहार में कल का मौसम 3 Oct 2025 की बात करें तो विभाग ने छपरा, सासाराम, भभुआ, बोधगया, बेगूसराय, भागलपुर समेत कई जिलों में तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने रामपुर, खूंटी, रांची, टाटा, जमशेदपुर समेत कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो विभाग ने बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिाय है।

उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में कल का मौसम 3 Oct 2025 कैसा रहेगा?

पहाड़ों पर एक बार फिर मौसम खराब होने जा रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ों पर भी मौसम विभाग ने कल के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, यमुनोत्री, गंगोत्री समेत कई जिलों के लिए भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम-मध्य और सट्टे हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव प्रणाली के प्रभाव में, 03 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

Latest stories