गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 31 Oct 2025: अत्याधिक बारिश और तेज तूफान के...

कल का मौसम 31 Oct 2025: अत्याधिक बारिश और तेज तूफान के अलर्ट से संकंट में बिहार, तो इन जगहों पर बिजली गिरने और वज्रपात की चेतावनी; जानें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 31 Oct 2025: देशभर में मौसम का मिजाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। कहीं मूसलाधार बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है, तो कहीं पिछले 24 घंटों से बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इसके अलावा कहीं तेज बर्फबारी की वजह से अचानक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, तो कहीं ठंड का आगमन हो चुका है। देशभर में मौसम पूरा तरह से बदला हुआ है। मौसम विभाग ने बिहार समेत कई जगहों पर भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 31 Oct 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

बारिश और तेज तूफान के अलर्ट से संकंट में बिहार – कल का मौसम 31 Oct 2025

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा देश के कई राज्यों में लगातार तबाही मचा रहा है। कई जगहों पर सड़के पूरी तरह से जलमग्न है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीत आईएमडी ने कल का मौसम 31 Oct 2025 के लिए मूसलाधार बारिश और तेज तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। 31 अक्टूबर 2025 को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) के साथ अत्यधिक भारी वर्षा (≥ 21 सेमी) होने की संभावना है।

साथ ही तेलंगाना में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर असाधारण रूप से भारी वर्षा (≥30 सेमी) दर्ज की गई है। 31 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।

उत्तर पश्चिम भारत में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, 3-5 नवंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है। 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है; 30 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में और 31 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले 24 घंटे कई राज्यों के लिए बेहद घातक और खतरनाक हो सकते है।

Latest stories