शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमकल का मौसमकल का मौसम 27 Dec 2025: इन राज्यों में बर्फीले तूफान और...

कल का मौसम 27 Dec 2025: इन राज्यों में बर्फीले तूफान और शीतलहर का तांडव, तो दिल्ली में विभाग की भयंकर चेतावनी; चेक करें आईएमडी रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 27 Dec 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक, मौसम का जबरदस्त मार देखने को मिल रही है। मैदानी इलाकों में तो ठंड ने हाल बेहाल कर रखा है। आलम यह है कि लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए है। इसके अलावा घने कोहरे, शीतलहर और पाला की चपेट में कई राज्य है। कई जगहों पर तो तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो विभाग ने बर्फीले तूफान, शीतलहर और हिमपात का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने आने वाले दिनों के लिए पहले ही सतर्क कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि कल का मौसम 27 Dec 2025 कैसा रहने वाला है।

इन राज्यों में बर्फीले तूफान और शीतलहर का तांडव

आईएमडी ने एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फीले तूफान, हिमपात और शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में, 27 और 28 दिसंबर को झारखंड में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। 26 और 27 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भीषण ठंड पड़ने की प्रबल संभावना है।

26 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में, 26 से 30 दिसंबर के दौरान बिहार में, 26 से 28 दिसंबर के दौरान उत्तराखंड में, 26 और 27 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 28 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 4-5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।

दिल्ली में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

दिल्ली में अगले 48 घंटे बेहद ही संवेदनशील होने जा रहे है। अगले अगले दो दिन पूरी दिल्ली घने कोहरे की भयंकर चपेट में आने वाली है। विभाग के अनुसार चांदनी चौक, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, जहांगीरपुरी समेत कई जगहों के लिए भयंकर कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को और झारखंड में 27-28 दिसंबर को शीत लहर की संभावना है। घने कोहरे के कारण हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेल मार्गों पर असर पड़ सकता है। दृश्यता कम है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतें।

Latest stories