सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमकल का मौसमMonsoon Alert 10 Aug 2025: UP में बाढ़ से चारों तरफ मची...

Monsoon Alert 10 Aug 2025: UP में बाढ़ से चारों तरफ मची तबाही, तो Rajasthan, MP में मौसम लेगा करवट; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

Monsoon Alert 10 Aug 2025: देशभर में मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाको तक, लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, पहाड़ों की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में एक बार आंधी, बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद अब एक बार फिर मौसम विभाग ने कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो यूपी में बाढ़ से कई जिलों में आफत मच गई है। लोगों को अपना घर छोड़कर बाहर रहने के लिए मजबूर हो चुके है। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 10 Aug 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

Rajasthan, MP में मौसम लेगा करवट – Monsoon Alert 10 Aug 2025

राजस्थान में मौजूदा समय में मानसून की सक्रियता हल्की से मध्यम स्तर की बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ गरज चमक और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। खासकर पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश की संभावनाएँ बनी हुई हैं। जयपुर, अलवर, सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, झालावाड़ जैसे जिलों में मानसून के चलते बादलों की गर्जना और छुटपुट बारिश का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चुरू और बाड़मेर जैसे क्षेत्रों में भी मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है। यहाँ तेज हवाएँ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं।

मध्य प्रदेश में मानसूनी सिस्टम फिलहाल सामान्य बना हुआ है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते कुछ दिनों में भारी बारिश का दौर थमा है, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 9 से 10 अगस्त तक यहां भारी बारिश से राहत रहेगी, मगर इसके बाद फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, अनूपपुर, श्योपुर, मुरैना, कटनी, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट जैसे हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, धामनोद, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ जैसे क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है। (Monsoon Alert 10 Aug 2025)

देश में अन्य राज्यों में मौसम का हाल

9, 14 और 15 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; 13-15 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 5-6 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 10 से 13 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 12 और 13 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है। यह बारिश हमारे पहाड़ों और खेतों में खूबसूरती तो लाएगी, लेकिन साथ ही जोखिम भी लेकर आएगी।

Latest stories