Monsoon Alert 12 August 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है और ऐसे में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सबके बीच मानसून अलर्ट 12 अगस्त 2025 की बात करें तो एक बार फिर कई राज्य में बारिश अपना प्रकोप दिखा सकती है। कई जगह पर मौसम करवट लेने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं Delhi, Uttarakhand, देहरादून, यूपी बिहार सहित अन्य जगहों का क्या है हाल और Monsoon Alert 12 August 2025 में IMD की रिपोर्ट आखिर क्या कहती है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान ले।
Delhi NCR में भी बारिश के साथ तूफान की संभावना
मानसून अलर्ट 12 अगस्त 2025 की बात करें तो IMD की रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और गर्मी से राहत मिल सकती है। 11 अगस्त से 14 अगस्त तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहा गया है कि बारिश के साथ तूफान की संभावना है और ऐसे में 31 डिग्री से लेकर 36 तक तापमान रह सकता है। आईएमडी रिपोर्ट की बात करें तो गाजियाबाद में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
Monsoon Alert 12 August 2025 में जानिए मुंबई से लेकर उत्तराखंड का हाल
मुंबई में बादल छाए रहेंगे मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है। 12 अगस्त के रिपोर्ट की बात करें तो बेंगलुरु में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा आकाश में बादल छाए रहेंगे। अहमदाबाद में बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है। आईएमडी की रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में Uttarakhand और यूपी हिमालयी, पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है।
7 दिनों तक क्या रहने वाली है मौसम की स्थिति
इसके अलावा जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक में बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार अभी 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को मौसम करवट ले सकता है लेकिन हफ्ते भर बारिश से बुरा हाल रहने वाला है।