Monsoon Alert 14 Aug 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक मौसम की मार झेल रहे लाखों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अगस्त का आधा महीना बीत चुकी है, लेकिन मौसम का कहर लगातार जारी है। मैदानी इलाकों की बात करें तो बिहार और यूपी में बाढ़ से कई जिले प्रभावित हो गए है। लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर बेघर हो गए है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो स्थिति और भयावह हो गई है, हिमाचल में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, तो उत्तराखंड में भी आसमानी आफत का कहर जारी है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 14 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
Rajasthan, MP में आसमानी आफत से मचेगा हाहाकार
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी भागों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा एवं आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। आपात स्थिति में एक-दूसरे की सहायता करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और सावधानी बरतें। प्राकृतिक आपदाओं से सतर्क रहकर ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। वहीं अगर एमपी में कल के Monsoon Alert 14 Aug 2025 की बात करें तो विभाग ने सतना, बरेली, बेतुल समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश, आँधी का अलर्ट जारी कर दिया है।
Haryana में बिजली गिरने की चेतावनी – Monsoon Alert 14 Aug 2025
एक बार हरियाणा में मौसम करवट लेने जा रही है। मौसम विभाग ने कल के लिए राज्य में बिजली गिरने और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तमिलनाडु-पुदुचेरी और कराईकल तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
14 से 17 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है; 14-17 अगस्त के दौरान कर्नाटक में 13 को बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 14 अगस्त को तेलंगाना में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।