Monsoon Alert 17 Sep 2025: पहाड़ों पर मौसम दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक मौसम का मिजाज खराब होता जा रहा है। आलम यह है कि एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो विभाग की तरफ से बिहार झारखंड में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है, तो वहीं यूपी में बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल के Monsoon Alert 17 Sep 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
इन राज्यों में दिखेगा कुदरत का कहर – Monsoon Alert 17 Sep 2025
देशभर के कई राज्यों में एक बार मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। धीरे-धीरे मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी मौसम का कहर लगातार जारी है। विभाग ने कई राज्यों मे बारिश, तूफान, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर कल के मानसून अलर्ट 17 सितंबर 2025 की बात करें तो विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 16 तारीख को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश, बादल फटने के अलर्ट से सहमे लोग
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर में रात को भारी बारिश से हुई तबाही के कारण पूरा धर्मपुर बाज़ार और बस स्टैंड बारिश में तबाह हो गया है। हिमाचल के कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। 17 से 19 सितम्बर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है। 17 सितम्बर को उत्तराखंड में तथा 18 सितम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है। 17 और 18 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।