Monsoon Alert 27 July 2025: एक बार फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून का कहर देखने वाला है, मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी, तूफान, बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल कुदरत का कहर इस कदर जारी है, कि लोग घरों से नहीं निकल पा रहे है, रोड पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है। कई लोगों की जान चली गई है। इसी बीच विभाग ने एमपी, राजस्थान समेत कई जिलों में बारिश, आंधी, तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने Monsoon Alert 27 July 2025 का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
MP, Rajasthan में ओलावृष्टि, तूफान का रेड अलर्ट – Monsoon Alert 27 July 2025
एमपी में फिर आसमानी आफत का अलर्ट, 41 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, फिर आसमानी आफत का अलर्ट, बैतूल में सतपुड़ा के 7 डैम गेट खोले गए, तवा नदी में बाढ़, आसापास के इलाके हुए जलमग्न वहीं अगर कल के Monsoon Alert 27 July 2025 की बात करें तो विभाग ने अलीराजपुर, बालाघाट, बेतुल, भोपाल, चित्रकुट, दतिया समेत कई जिलों के बारिश आंधी तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो यहां भी कुदरत का कहर देेखने को मिल रहा है, विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने ली बड़ी करवट! बंगाल की खाड़ी से उठा सिस्टम अब डिप्रेशन बन चुका है और इसका असर सीधे जयपुर, अजमेर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली तक दिखने लगा है। एतिहातन अजमेर में स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है।
UP के कई जिलों में बारिश से मचेगा हाहाकार
बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज/बिजली (हवा की गति 30-50 किमी प्रति घंटा) के साथ भारी से तीव्र बारिश होने की और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगर अन्य राज्यों की बात करें तो विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड पर दबाव के प्रभाव के कारण, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, मराठवाड़ा में 26, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र में 26-27 और पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जुलाई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।