Monsoon Alert 29 Sep 2025: मानससून की वापसी के बीच एक बार फिर कई राज्यों में मौसम करवट लेने जा रहा है। मालूम हो कि नवरात्रि का पावन दिन शुरू है, और 2 अक्टूबर को दशहरा भी है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी दशहरा में खलल डालने का मन पूरी तरह से बना लिया है। गुजरात, महाराष्ट्र में लगातार बारिश से त्योहारों की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी, बिहार के कई जिलों के लिए भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच आईएमडी ने कल के Monsoon Aleert 29 Sep 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
यूपी, बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार करवट ले रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि 28 प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। आईएमडी ने बताया कि 40 जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी और अच्छी खासी बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया समेत कई जगहों के लिए विभाग ने तूफान, बारिश और बिजली का अलर्ट जारी कर दिया है। वही अगर बिहार की बात करें तो छपरा, आरा, बक्सर, सासाराम, बेगूसराय समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
अन्य राज्यों में कल का मौसम कैसा रहेगा?
तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए मौसम संबंधी अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा है कि शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के असर से महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। आईएमडी ने 24 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि मुंबई और उसके आसपास बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, विदर्भ, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) दर्ज की गई है।