Monsoon Alert 3 Aug 2025: देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून का कहर लगातार जारी है। कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति तो कई राज्यों में जीवन पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो गया है। देशभर में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी बारिश का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में तो बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम खुशनुमा बना हुआ है, तो वहीं एमपी और राजस्थान में बाढ़ आ गई है। इसके अलावा साउथ के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। इसी बीच आईएमडी ने Monsoon Alert 3 Aug 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है।
MP, Rajasthan में भयंकर बारिश, तूफान से त्राहि-त्राहि
जयपुर राजस्थान में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें डूबीं, रेलवे ट्रैक जलमग्न हो चुके है। वहीं एक बार विभाग ने बारिश और लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में इस बार आसमानी पानी ज़िंदगी के लिए ज़हर बन गया है। इस कुदरत के कहर में कई लोगों की जान भी चली गई है। अगर राजस्थान के Monsoon Alert 3 Aug 2025 की बात करें तो विभाग ने अलवर, अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर एमपी की बात करें तो MP में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
Haryana में बदलेगा मौसम का मिजाज – Monsoon Alert 3 Aug 2025
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही विभाग की तरफ से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र समेत कई जिलों में भयंकर बारिश, आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अगर अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, जिसमें उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय में 2 और 3, अरुणाचल प्रदेश में 03 और उत्तरी बिहार में 2 अगस्त, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।
तमिलनाडु, केरल में अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा, जबकि केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। 03 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तथा 02 अगस्त को उत्तरी बिहार में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।