Home कल का मौसम Monsoon Alert 3 Sep 2025: UP, Bihar में अगले 24 घंटे मूसलाधार...

Monsoon Alert 3 Sep 2025: UP, Bihar में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने से मचेगी तबाही, तो Rajasthan में दिखेगा मौसम का तांडव; चेक करें वेदर रिपोर्ट

Monsoon Alert 3 Sep 2025: सितंबर का महीना आ चुका है, लेकिन मौसम का रौद्र रूप लगातार जारी है, कहीं भूस्खलन, तो कहीं बाढ़।

Monsoon Alert 3 Sep 2025
फाइल फोटो प्रतीताकात्मक

Monsoon Alert 3 Sep 2025: सितंबर का महीना आ चुका है, लेकिन मौसम का रौद्र रूप लगातार जारी है, कहीं भूस्खलन, तो कहीं बाढ़, तो कही मूसलाधार बारिश ने लोगों की रातों की नींद छीन रही है। गुरूग्राम में बीते कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है, तो वहीं दिल्ली में बाढ़ की खतरा बढ़ चुका है, लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जानें की तैयारी कर रहे है, तो वहीं पहाड़ों पर तो मानों किसी का श्राप लग गया हो, लगभग प्रतिदिन कहीं बादल फट रहे है, तो कहीं भूस्खलन तो कहीं मूसलाधार बारिश ने कई जिंदगियां छीन ली है, घर पूरी तरह से तबाह हो गए है। लोग सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हो गए है। इसी बीच आईएमडी ने कल के लिए Monsoon Alert 3 Sep 2025 के लिए पुर्वानुमान जारी कर दिया है।

UP, Bihar में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने से मचेगी तबाही

उत्तर प्रदेश के कई जिलें बाढ़ की चपेट में है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर तक प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बिहार के छपरा, गोपालगंज, सासाराम, मोतिहारी, भागलपुर समेत कई जिलों के लिए विभाग ने बिजली गिरने, वज्रपात, ठनका समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही इस दौरान लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।

Rajasthan में दिखेगा मौसम का तांडव – Monsoon Alert 3 Sep 2025

राजस्थान में भारी बरसात का दौर जारी, विभाग ने 26 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अगले दिनों में बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर- लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ स्थानों पर आज, 2 सितंबर, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा (≥21 से.मी.) के साथ पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 2-5 सितंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि गुजरात में कुछ स्थानों पर 4-6 सितंबर के दौरान और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर 6 और 7 सितंबर, 2025 को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

Exit mobile version