गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 15 July 2025: अलर्ट! दिल्ली से लखनऊ, चेन्नई और...

कल का मौसम 15 July 2025: अलर्ट! दिल्ली से लखनऊ, चेन्नई और मुंबई समेत कई शहरों में बारिश से हाहाकार, पहाड़ों में भूस्खलन की आशंका; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 15 July 2025: मानसूनी बारिश की चपेट में आने से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में आसमानी आफत का डेरा है। तय अंतराल पर बारिश की बूंदे लोगों को गर्मी से राहत देने का काम कर रही हैं। हालांकि, यही बारिश की बूंदे कहीं-कहीं बाढ़ का कारण बनकर हाहाकार मचा रही है। इसी बीच IMD की ओर से कल का मौस 15 July 2025 को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट भी जारी कर दिया गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर एक बार बारिश का दौर तेज होने वाला है।

उत्तर भारत से इतर दक्षिण में चेन्नई, मदुरै, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और मुंबई समेत अन्य कई शहरों में बारिश से हाहाकार मचने की आशंका का है। भारी बारिश के कारण ही पहाड़ों में नमी बढ़ी है और भूस्खलन की आशंका तेज है। ऐसे में आइए हम आपको पूर्वानुमान रिपोर्ट से जुड़े डिटेल रिपोर्ट साझा करते हैं, ताकि जानकारी हासिल करने में मदद मिल सके।

दिल्ली से लखनऊ, चेन्नई और मुंबई समेत कई शहरों में बारिश से हाहाकार!

शहरों की स्थिति बदहाल हो रही है और भारी बारिश जलजमाव के साथ अन्य कई समस्याओं को जन्म दे रही है। इसी बीच IMD की पूर्वानुमान में राजधानी दिल्ली में बारिश दर्ज किए जाने के आसार हैं। 15 जुलाई को चांदनी चौक, कुतुब मिनार, अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, सफदरगंज समेत अन्य कई इलाकों में बारिश से हाहाकार की स्थिति मच सकती है। दिल्ली से इतर लखनऊ, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता, चंडीगढ़ समेत अन्य कई प्रमुख शहरों में बारिश हाहाकार मचा सकती है। बिहार के ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जिससे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

उत्तर भारत में कैसा रहेगा कल का मौसम 15 July 2025?

बदलते मौसम के मिजाज ने चौतरफा हाहाकार मचा रखा है। मानसूनी बारिश कहीं अमृत की बूंद का काम कर रही है, तो कहीं हाहाकार का कारण बन रही है। आईएमडी रिपोर्ट की मानें तो आगामी कल यानी 15 जुलाई को उत्तर भारत में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिमी इलाके तक बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वांचल में जहां गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, मऊ, बलिया जैसे जिले भीगेंगे, तो वहीं पश्चिमी यूपी में गाजियाबादा, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है।

यूपी से इतर मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, सतना, रीवा, सागर जैसे जनपदों में बारिश हो सकती है। राजस्थान में भी जयपुर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, बांरा, जोधपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं। राजस्थान से सीमा साझा करने वाले हरियाणा की बात करें तो यहां भी कुरुक्षेत्र से लेकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, भिवानी समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की बात करें तो यहां रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, देवप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, चमोली समेत अन्य कई जिलों में भी भीषण बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण नमी बढ़ रही है जिससे भूस्खलन की आशंका भी तेज है। यही वजह है कि बारिश के दौरान लोगों से पहाड़ी मार्ग पर यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।

पटना, देहरादून और मनाली समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

देहरादून, मनाली और पटना समेत देश के प्रमुख शहरों में न्यूनमत व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
देहरादून23°C35°C
मनाली17°C24°C
पटना29°C35°C
लखनऊ25°C34°C
रांची22°C28°C
मुंबई25°C31°C
दिल्ली25°C33°C
चेन्नई26°C38°C
गुरुग्राम24°C32°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories