Saturday, May 17, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशकल का मौसम 19 Feb 2025: दिल्ली में झमाझम बारिश, तो UP-Uttarakhand...

कल का मौसम 19 Feb 2025: दिल्ली में झमाझम बारिश, तो UP-Uttarakhand में छाएंगे काले बादल! यहां जानें MP-Haryana में कैसा रहेगा वेदर?

Date:

Related stories

कल का मौसम 19 Feb 2025: सर्द मौसम में कड़ी धूप की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को मौसम बदला नजर आ सकता है। कल का मौसम 19 Feb 2024 को लेकर आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में बारिश की संभावना है। दिल्ली के अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बादल बरस सकते हैं। वहीं सुल्तानपुर, रायबरेली, गाजीपुर, लखनऊ आदि जैसे जिलों में काले बादल छाने के आसार हैं। उत्तराखंड की धरा पर भी काले बादल नजर आ सकते हैं जिससे मौसम खुशनुमा नजर आएगा। वहीं MP-Haryana के साथ राजस्थान में मौसम का चक्र बदल सकता है। इन प्रदेशों में कहीं बारिश, तो कहीं धूप डेरा डाले नजर आ सकती है।

दिल्ली और UP-Uttarakhand में कैसा रहेगा कल का मौसम 19 Feb 2025?

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आगामी कल यानी 19 फरवरी को बारिश हो सकती है। इसमें पालम, पीतमपुरा, अक्षरधाम, सपदरगंज, लोधी रोड समेत राजधानी के अन्य इलाके हैं। यूपी के पूर्वी इलाके में भी काले बादल छाने और हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। इसमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर जैसे जिले शामिल हैं। वहीं लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव में भी बादल छाए नजर आ सकते हैं।

उत्तराखंड की बात करें तो अल्मोड़ा, चंबा, बद्रीनाथ, देहरादून, चंपावत, जोशीमथ, पंतनगर जैसे इलाकों मे भी काले बादल छाए नजर आ सकते हैं। वहीं हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, बागेश्वर आदि जैसे स्थानों पर मौसम साफ रहने के आसार हैं।

MP-Haryana में कैसा रहेगा कल का मौसम?

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। भोपाल, इंदौर, खरगोन, जबलपुर आदि जैसे शहरों में धुंध छाए रहने के आसार हैं। वहीं डबरा, ग्वालियर, दामोह, छिंदवाड़ा समेत कई इलाकों में मौसम साफ नजर आने की संभावना है। हरियाणा की बात करें तो अंबाला, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि जैसे शहरों में 19 फरवरी को बारिश दर्ज की जा सकती है। कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, रोहतक, भिवानी आदि जैसे स्थानों पर धूप खिला नजर आ सकता है।

राजस्थान की बात करें तो प्रमुख शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर जैसे शहरों में काले बादल या बारिश देखी जा सकती है। वहीं गंगापुर, बांका, अजमेर, फतेहपुर जैसे शहरों में मौसम साफ नजर आने की संभावना है।

मुंबई, दिल्ली समेत इन प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े

देश के प्रमुख शहरों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान के आंकड़े इस प्रकार हैं-

शहर न्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
मुंबई1935
दिल्ली1128
कोलकाता2131
चेन्नई2233
जयपुर1427
लखनऊ1529
पटना1728
रांची1528
देहरादून1124

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ मे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories