Tuesday, April 29, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today, 06 April 2025: रामनवमी पर घर से बाहर निकलने से...

Horoscope Today, 06 April 2025: रामनवमी पर घर से बाहर निकलने से पहले मेष से लेकर मीन राशि तक हो जाएं सावधान! जानें भाग्यफल

Date:

Related stories

Horoscope Today, 06 April 2025: आज देश भर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन यह रामनवमी आपके लिए क्या खुशखबरी लेकर आई है। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक कहां आपको किस्मत का साथ मिलेगा और किन मामलों में आपको आज सचेत रहने की जरूरत है। किन जातक को घर से बाहर निकलने से पहले सावधानियां बरतनी होगी और रामनवमी पर किसके लिए किस्मत के द्वार खुलने वाले है। मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, और मीन आपके लिए यह दिन आज हित में हो सकता है। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं होरोस्कोप टुडे 6 अप्रैल 2025 जो निश्चित तौर पर शुभ दिन है।

Horoscope Today Aries यानी मेष राशि के लिए आज आ सकते हैं रिश्ते

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज किस्मत की आप पर मेहरबानी है। प्रभु राम की कृपा आप पर बरसने वाली है। अगर लंबे समय से अगर आपके रिश्ते नहीं हो रहे थे तो आज हमसफर मिलने की संभावना है। जॉब के मामले में भी आप पर भगवान की कृपा है। विदेश यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य के मामले में आप जुकाम से परेशान रह सकते हैं लेकिन इस दौरान सावधानी बरतने से सब ठीक है।

होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus में कैसा रहने वाला है पारिवारिक माहौल

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो रामनवमी आपके लिए कुछ खास लेकर आया है। यहां आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे। पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी और घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की प्लानिंग हो सकती है। पार्टनर के साथ और भी क्लोज आने की कोशिश करें क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगा। आज के दिन आप तुलसी के पौधे में जल डालें।

Horoscope Today 06 April 2025 में Gemini यानी मिथुन राशि को कहां संभलने की जरूरत

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो आज आपको पार्टनर की वजह से थोड़ी बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है लेकिन आप उनके प्यार में कुछ भी करने के लिए तैयार रहेंगे। खर्च की वजह से आप परेशान रह सकते हैं लेकिन पैसे के कई द्वार खुलने वाले हैं। बहुत जल्द आपको एक जबरदस्त खुशखबरी मिलने वाली है। पारिवारिक माहौल आज खुशनुमा रहेगा। आप हनुमान जी की पूजा करें।

होरोस्कॉप टुडे में कर्क राशि यानी Cancer करें पार्टनर के साथ ये काम

कर्क राशि के जातक आज जहां तक हो सके स्वास्थ के मामले में सावधान रहें क्योंकि मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती है। परिवार में पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाने की जरूरत है नहीं तो आपका रिश्ता भी डगमगा सकता है। रामनवमी के दिन आप मां दुर्गा के रूप आपकी आराधना करें इससे आपको फायदा होगा।

Horoscope Today में सिंह यानी Leo के लिए रामनवमी पर किस्मत की मेहरबानी

सिंह राशि की किस्मत आज खुलने वाली है। बिजनेस में सफलता के योग दिखाई दे रहे हैं तो पार्टनर की वजह से आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। रामनवमी आपके लिए जॉब और करियर के मामले में भी तरक्की के रास्ते खोल रहे हैं। आज आप किसी भगवान राम के मंदिर में जाए उससे आपके पास पैसे से लेकर खुशियों तक की बारिश होगी।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि यहां बरतें आज संयम

कन्या राशि के जातक को आज पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। आप दोनों के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे लेकिन आपसी समझदारी बना कर रखना जरूरी है। खान-पान पर संयम बरतें। व्यर्थ के भाग दौड़ से बचकर रहे। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और किसी अपनों की मदद से आप अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करेंगे। अभी शिक्षा में और मेहनत के साथ इंतजार की जरूरत है।

होरोस्कोप टुडे में Libra यानी तुला राशि को कहां मिलेगी सफलता

तुला राशि के जातक के लिए आज रामनवमी कई मामले में हित में है। आज प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं।।अगर आप नौकरी की तलाश में थे तो इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकते हैं। परिवार का साथ मिलेगा और पार्टनर से भी रिश्ता मजबूत होने वाला है। संतान पक्ष से भी खुशखबरी मिल सकती है। आज के दिन आप सूर्य देव को जल अर्पित करें।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के लिए आज ये उपाय है कारगर

दूध में केसर मिलाकर पीने से वृश्चिक राशि के जातक की आज किस्मत बदल सकती है। रामनवमी वैसे तो आपके लिए बेहतर है लेकिन आज जॉब के मामले में सचेत रहने की जरूरत है। शिक्षा के लिए और मेहनत करने से ही आपको सफलता मिलेगी लेकिन बिजनेस में पहले से मुनाफे मिलने के चांस दिखाई दे रहे हैं। पार्टनर के साथ आप जहां तक हो सके सामंजस्य बनाकर ही रखें।

धनु राशि यानी Sagittarius को Horoscope Today को इस वजह से जाना पड़ सकता है दूर

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज आपको मंदिर में दिया जलाने से फायदा मिलेगा। व्यर्थ के भाग दौड़ से थोड़ी सावधानी बरतने में आपकी भलाई है। इस दौरान आपको बिजनेस में लाभ के कई अवसर मिलने वाले हैं। नौकरी में बदलाव की संभावना है लेकिन आप इसकी वजह से कहीं दूर की यात्रा कर सकते हैं। जो भी करें सोच समझकर करें क्योंकि इससे आपका भविष्य संभल सकता है।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि के लिए शिक्षा में किस्मत का योग

मकर राशि के जातक आज आप गरीबों को दान दें इससे आपके सभी सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे। आज जिम्मेदारियां बढ़ सकती है लेकिन इसके साथ ही पैसे मिलने की भी संभावना है। शिक्षा के मामले में आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है लेकिन मेहनत से आपके सभी काम सफल होने वाले हैं। रामनवमी आपके लिए अच्छी किस्मत लेकर आई है।

Horoscope Today Aquarius यानी कुंभ राशि खर्च में बरतें सावधानी

कुंभ राशि के जातक के विदेश यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं। आय में बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्च बढ़ने की संभावना है। लाइफस्टाइल की वजह से आप पैसे खर्च कर सकते हैं लेकिन सोचें नहीं क्योंकि इस दौरान पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। इंवेस्ट के लिए भी आज का दिन अच्छा है। संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिल सकती है।

पार्टनर के साथ होरोस्कोप टुडे में Pisces यानी मीन जाने अपना हाल

मीन राशि आज शनि मंदिर में दिया जलाने के लिए जाए इससे आपके बिजनेस में मुनाफे मिलने के चांस दिखाई दे रहे हैं। पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। पार्टनर के साथ रिश्ता और भी मजबूत होगा और आप दोनों की किस्मत संभलने वाली है। परिवार का भी साथ मिलेगा लेकिन इस दौरान ज्यादा खर्च करने से बचें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories