Horoscope Today: 7 मार्च 2025 मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए क्या कहता है आपका आज का भाग्यफल। ग्रह नक्षत्र की दशा बदलने के बाद आपकी भविष्यवाणी पर क्या असर पड़ा है। आखिर कैसा रहने वाला है आपका लव लाइफ, सेहत, करियर और आज का दिन। आइए जानते हैं क्या कहता है होरोस्कोप टुडे में आपकी किस्मत में तो कुछ को निराशा हाथ लग सकती है।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि का पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने वाला

मेष राशि के शादी की बाद करें तो भगवान विष्णु की पूजा करने से आज आपका दिन हित में हो सकता है। पार्टनर के साथ विश्वास बढ़ने वाला है तो इंवेस्ट कर सकते हैं। आपको सफलता मिलने वाली है तो व्यर्थ के भाग दौड़ से बच कर रहे क्योंकि थकान और कमजोरी हो सकती है।
होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus धन लाभ के भी संकेत दिखाई दे रहे

वृषभ राशि आज आपको फायदा मिलने वाला है। घर में कोई शुभ काम हो सकता है तो पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इसके अलावा आप अपने खर्चे पर नियंत्रण रखें। खर्चे की उम्मीद की जा सकती है हालांकि दूसरी तरफ धन लाभ के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि के ब्रेकअप के चांस दिखाई दे रहा

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो आज हनुमान चालीसा का पाठ के लिए लाभदायक है। दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं तो अगर आज तक सिंगल है तो आपकी शादी तय हो सकती है। ब्रेकअप के चांस दिखाई दे रहा है। परिवार में किसी अपनों के के बीमार होने से दुखी माहौल बना रहेगा।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer को माता-पिता से आशीर्वाद मिलने वाला

कर्क जातक की बात करें तो आज आपको कम खर्च करने की जरूरत है। इसी में आपकी भलाई है। सेहत की वजह से आप परेशान हो सकते हैं तो पार्टनर के साथ मतभेद के भी योग हैं इसलिए अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। गुस्से पर काबू करें। माता-पिता से आशीर्वाद मिलने वाला है। शिवजी की आराधना करने से हर काम बनेगा।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि के रिश्ते में मधुरता आने के भी चांस दिखाई दे रहे

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज केसर का तिलक लगाने से आपको फायदा मिलने वाला है। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी तो रिश्ते में मधुरता आने के भी चांस दिखाई दे रहे हैं। मौसमी बीमारियों से आप परेशान हो सकते हैं तो धन लाभ की भी संकेत दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसके साथ ही खर्च के लिए योग है।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि सर दर्द से परेशान रह सकते

कन्या राशि आज आपको ऐसी जगह से धन प्राप्ति के चांस हैं जहां से आपने उम्मीद भी नहीं की होगी। सर दर्द से आप परेशान रह सकते हैं तो जॉब में प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं। पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है तो शनि देव की पूजा करने से आपको फल मिलेगा।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि पुरानी बीमारी से आप परेशान हो सकते

तुला राशि के जातक आज गणेश जी को दुर्वा चढाए। इससे आज आपका दिन हित में बना सकते हैं। पुरानी बीमारी से आप परेशान हो सकते हैं तो आय में वृद्धि के चांस दिखाई दे रहे हैं। बेवजह बहस से आज बचकर रहने की जरूरत है तो वहीं जॉब में भी जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा

वृश्चिक जातक श्री कृष्ण की पूजा करें इससे आपको फल मिलेगा। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा तो प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। नई नौकरी के लिए ऑफर मिल सकते हैं तो इसके अलावा ज्यादा भागदौड़ से बचकर रहे क्योंकि थकान से परेशान हो सकते हैं। इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए लाभदायक है।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को पार्टनर के साथ गलतफहमी को न बनने दे

धनु राशि के जातक आज गुड़ और चने का भोग हनुमान जी को चढ़ाएं। इससे आपको फायदा मिलने वाला है। पार्टनर के साथ गलतफहमी को न बनने दे और अपने रिश्ते को मजबूत करें। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। इन्वेस्टमेंट करने से पहले जरूर सोचें नहीं तो जिम्मेदारी से आप परेशान हो सकते हैं।
होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि को प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे

मकर राशि के जातक आज खर्च पर कंट्रोल करें क्योंकि मानसिक तनाव से आप परेशान हो सकते हैं। प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं तो लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा। परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकते हैं।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि को प्रमोशन के योग

कुंभ राशि के जातक आज खर्च के बढ़ने की संभावना है लेकिन आय वृद्धि के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं। नौकरी में बदलाव के साथ एक प्रमोशन के योग हैं तो आज आपके पार्टनर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। गणेश जी को मोदक अर्पित करने से आपको आज के दिन को फायदा होने वाला है।
होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि को निवेश करने से पहले आज सोचने की जरूरत नहीं

मीन राशि ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज आज सावधान रहे तो कहीं भी निवेश करने से पहले आज सोचने की जरूरत नहीं है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होने वाला है तो माता-पिता की सेहत का खास ख्याल रखें। मां दुर्गा की पूजा करना आपके लिए फल दायक है। बेवजह तनाव से दूर रहें।