Sunday, March 16, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: मेष राशि खर्चों पर करें कंट्रोल तो बहस से बचें...

Horoscope Today: मेष राशि खर्चों पर करें कंट्रोल तो बहस से बचें वृषभ जातक, जानिए स्वास्थ्य से लेकर जॉब और लव लाइफ का हाल

Date:

Related stories

Horoscope Today: आखिर क्या कहता है आपका बुधवार का राशिफल, 5 मार्च 2025 को क्या आपको किस्मत का साथ मिलने वाला है।आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक के लिए आज का दिन क्या कुछ लेकर आ रहा है खास। किसे मिलेगा रोजगार में लाभ और किसे स्वास्थ्य के मामले में रहना है सचेत? आइए जानते हैं आज की किस्मत और होरोस्कोप टुडे में आज के दिन किस उपाय को करने से आपको मिलेगा फायदा। आइए देखते हैं।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि का पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होने वाला

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है। स्वास्थ्य के मामले में कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। लव लाइफ में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होने वाला है। बाहर जाने से परहेज करें। आज के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से आप दिन को हित में बना सकते हैं।

होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus धोखेबाजी से बचकर रहें

वृषभ राशि के जातक आप गरीबों को दान दे जिससे आपको फायदा मिलने वाला है। धोखेबाजी से बचकर रहें। लव लाइफ में आपको धोखा मिल सकता है। काम के सिलसिले से कहीं बाहर जाने की नौबत आ सकती है। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन आपके हित में है।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि की ऑफिस में जिम्मेदारी बढ़ सकती

मिथुन राशि के जातक आज स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऑफिस में जिम्मेदारी बढ़ सकती है लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए सही है। लव लाइफ में कुछ चीज आपके हित में नहीं होने वाली है। पीले वस्त्र को धारण करें। वहीं आज यात्रा के भी योग दिखाई दे रहे हैं।

Horoscope Today में कर्क यानी Cancer को प्रमोशन के चांस

कर्क राशि की जाति की बात करें तो आज गुरु भगवान का कृपा आप पर है तो ऐसे में व्रत करने से आपको फल मिलेगा। लव लाइफ में आपकी शादी तय हो सकती है तो वहीं प्रमोशन के चांस भी दिखाई दे रहे हैं। सेहत पर आपका असर देखने को मिल सकता है तो करियर के मामले में भी पॉजिटिव चीजें दिखेगी।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि को संतान सुख की प्राप्ति होने वाली

सिंह राशि के जातक आज केले के पेड़ में थोड़ा हल्दी मिलाकर चढ़ाएं। इससे आपको फायदा मिलने वाला है। संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है तो विदेश जाने के योग दिखाई दे सकते हैं। घर में धार्मिक आयोजन हो सकता है तो बेवजह खर्च करने से बचें। स्वास्थ्य के मामले में भी परहेज करें।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि के परिवार में क्लेश होने की भी संभावना

कन्या राशि के जातक के बाद करें तो जीवन साथी के साथ अनबन होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो बच्चे को लेकर परिवार में क्लेश होने की भी संभावना है । 11 अक्षत हल्दी लगाकर मंदिर में रखकर आप दिन को हित में बना सकते हैं। काफी हद तक चांस है कि आज आपके घर में खुशखबरी आने वाली है और किलकारी गूंजेगी।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि मौसमी बीमारियों से हो सकते परेशान

तुला राशि के जातक मां लक्ष्मी की आराधना करना आपके लिए फायदेमंद है। आज मौसमी बीमारियों से परेशान हो सकते हैं। अगर आप किसी को पैसे दिए हैं तो आज आपको वापस मिल सकता है। नौकरी में थोड़ी बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है तो इसके अलावा परिवार में क्लेश की संभावना है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को प्रमोशन के चांस दिखाई दे रहे

वृश्चिक राशि के जातक आज मछली को दाना डालें। इससे आपको धन लाभ संकेत दिखाई दे रहे है। मौसमी बीमारी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। प्रमोशन के चांस दिखाई दे रहे हैं तो लव लाइफ में आपको अपनी एक्स की याद आ सकती है।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius को धन लाभ के संकेत नहीं

धनु राशि के जातक आज महालक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करें। इस उपाय का आपको फायदा मिलेगा। नौकरी में लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो शादीशुदा जिंदगी भी आपके हित में रहने वाला है। पार्टनर का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। धन लाभ के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं।

होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि के पारिवारिक जीवन में क्लेश

मकर राशि के जातक को आज धन लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में आज के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। लव लाइफ में आपको अपनी पुराने प्यार की याद आ सकती है। घर में खुशहाली का माहौल बना रहेगा। इसके साथ ही मन में भी शांति बनी रहेगी।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि को शेयर मार्केट में लाभ मिलने के संकेत

कुंभ राशि आज तुलसी का 11 पौधा लगाएंगे तो इससे आपको फायदा देखने को मिलेगा। सेहत के मामले में आज आपको कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिजनेस और शेयर मार्केट में आपको लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो बेवजह पार्टनर से वाद विवाद करने से जहां तक हो सके बचें।

होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि को बिजनेस में लाभ मिलेंगे

मीन राशि की जातक की बात करें 11 लोगों को खाना खिलाने से आपको इसका फायदा मिलने वाला है। बिजनेस में आपको लाभ मिलेंगे तो नौकरी में प्रमोशन के चांस दिखाई दे रहा है। आपको थोड़ी मुंह की खानी कर सकती है लेकिन परिवार के साथ आज क्वालिटी टाइम आप बिताएंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories