Sunday, March 16, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: सोमवार को मेष राशि की पलटेगी किस्मत, सिंह जातक को...

Horoscope Today: सोमवार को मेष राशि की पलटेगी किस्मत, सिंह जातक को सावधान रहने की जरूरत! जानिए आज के लिए जरूरी उपाय

Date:

Related stories

Horoscope Today: आखिर क्या कर रहे हैं आपके आज के भाग्यफल 10 मार्च 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है। क्या आपकी किस्मत आप पर मेहरबानी दिखाएंगे। क्या आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है। आइए जानते हैं आज का राशिफल आपके लिए क्या लेकर आया है और कहां आपको सफलता मिलने वाली है। मेष राशि की जातक को किन बातों से परहेज करने की जरूरत है तो वृषभ राशि के जातक के लिए उनकी किस्मत क्या कहती है।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि के आय के अन्य स्रोत बनने वाले

मेष राशि के जातक आज सेहत के मामले में आपको कोई भी परेशानी नहीं है। आय के अन्य स्रोत बनने वाले हैं। श्री विष्णु जी की आराधना आपके लिए फलकारी साबित होगा। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है और आपको आपके पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा।

होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus सतर्कता बरतने की जरूरत

वृषभ राशि के जातक आज आपको प्रमोशन के संकेत दिखाई दे रहे हैं। कुछ मामलों में आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है। पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा। काली तिल का सूर्य को अर्घ्य देना आपके लिए फलकारी साबित होने वाला है।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि को शनि देव की पूजा करना फायदेमंद

मिथुन राशि के जातक पैसों की कमी की वजह से परेशान हो सकते हैं तो ऐसे में आपको इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलने वाली है तो जरा भी लापरवाही करने की जरूरत ना करें। पार्टनर का भरपूर साथ मिलने वाला है। शनि देव की पूजा करना आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि खर्चे में आज बढ़ोतरी के चांस हैं।

Horoscope Today में कर्क यानी Cancer निवेश करने से पहले जरा भी नहीं हिचकें

कर्क राशि के जातक का बात करें तो आज केसर का तिलक लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। रिश्तो में आज प्यार बना रहेगा। प्रमोशन और वेतन में बढ़ोतरी के चांस है। आज निवेश करने से पहले जरा भी नहीं हिचकें।धार्मिक यात्रा के योग दिखाई दे रहे हैं।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि नई जिम्मेदारियां मिलने से परेशान रह सकते

थकान की वजह से सिंह राशि के जातक आज परेशान हो सकते हैं। करियर में नई जिम्मेदारियां मिलने की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है तो दांपत्य जीवन भी खुशनुमा रहने वाला है। हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद है।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि आय के नए स्रोत बनने वाले

कन्या राशि के जातक आय के नए स्रोत बनने वाले हैं। आज नौकरी में प्रमोशन के चांस दिखाई दे रहे हैं तो लव लाइफ की जबरदस्त होने वाला है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा। मां लक्ष्मी की उपासना करना आपके लिए फायदेमंद है। आज के दिन बाहर निकलने से पहले आप संभाल कर जाए।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि आज खर्च करने से पहले सोचें

तुला राशि के जातक आज खर्च करने से पहले सोचें। ब्लड प्रेशर की समस्या आपको परेशान कर सकती है तो जॉब के मामले में आपकी हर जगह तारीफ होने वाली है। शांति से घर में हर काम संपन्न होने के चांस हैं। गणपति बप्पा की पूजा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ब्लड प्रेशर की वजह से आप परेशान रह सकते हैं।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को आर्थिक मामले में कोई परेशानी नहीं

वृश्चिक राशि के जातक की बात करें तो आज आर्थिक मामले में कोई परेशानी नहीं है। आज आप रोमांटिक जिंदगी बिताएंगे। लव लाइफ में नई शुरुआत आपके लिए राह देख रही है। सूर्य को जल चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा तो परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius थकान महसूस कर सकते

धनु राशि के जातक आज खर्चे पर नियंत्रण करें क्योंकि बेवजह खर्च आपको परेशान कर सकती है। थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में भाग दौड़ से जहां तक हो सके बचें। जॉब के मामले में तनाव हो सकते हैं तो ऐसे में शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपको फायदा मिलेगा।

होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि को प्रमोशन के चांस भी दिखाई दे रहे

मकर राशि के बाद करें तो आज आय के नए स्रोत बनने वाले हैं तो रोमांटिक जीवन जबरदस्त रहने वाला है। परिवार के साथ आप समय बिताएंगे और मां दुर्गा की पूजा करने से आपको फायदा मिलने वाला है। खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन प्रमोशन के चांस भी दिखाई दे रहे हैं। गृहणी को आज मेहमान का स्वागत करना पड़ेगा तो शिक्षा के मामले में आपको और मेहनत करने की जरूरत है।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि इन्वेस्ट करने से पहले सोच लें

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो गणेश जी को दुर्वा अर्पित करने से आपको फायदा मिलेगा। आज खान पान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इससे आप परेशान हो सकते हैं। कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले सोच लें क्योंकि नुकसान के योग दिखाई दे रहे हैं तो जीवन साथी के साथ रिश्ते मजबूत होने वाले हैं।

होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि को प्यार और बिजनेस में आपको फायदा मिलने वाला

मीन राशि के जातक की बात करें तो विष्णु सहस्त्रनाम का जाप आपके लिए फायदेमंद रहेगा। प्यार और बिजनेस में आपको फायदा मिलने वाला है तो अगर आप न्यू जॉब की तलाश में थे तो आज इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है।पत्नी का सपोर्ट मिलने वाला है तो वहीं आज आपके करियर में एक नया मोड़ आएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories