Horoscope Today: आखिर क्या है आपका मंगलवार का राशिफल? 4 फरवरी को आखिर किसकी किस्मत बदलने वाली है और किसे भाग्य का साथ मिलने वाला है। निश्चित तौर पर आज का दिन कुछ लोगों के लिए फायदेमंद है तो कुछ को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ उपाय को करने से आप इस दिन को हित में बना सकते हैं। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक आइए जानते हैं आखिर क्या कहते हैं आपके भाग्य के तारे और क्या है होरोस्कोप टुडे।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि को आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली

मेष राशि के जातक को आत्मविश्वास की आज कोई कमी नहीं रहने वाली है। आय के कई स्रोत खुलेंगे लेकिन कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले बिना सोचे समझे कोई भी फैसला ना ले। थकान हो सकती है इसलिए आराम को प्राथमिकता दें। लव लाइफ मजबूत होने वाला है तो बेवजह घर में विवाद करने से बचें। जहां तक हो सके शांति से रहे और मां दुर्गा की पूजा करें।
होरोस्कोप टूडे में वृषभ यानी Taurus को खान-पान पर संयम बरतने की जरूरत

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो आज खान-पान पर संयम बरतने की जरूरत है। खर्चे में बढ़ोतरी के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में कुछ भी सोचे समझे ना करें। सेहत का खास ख्याल रखें। लव लाइफ में भी मनमुटाव की संभावना है तो ऐसे में सही निर्णय लेना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। चंद्रमा को दूध चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि को खर्च पर नियंत्रण करने की जरूरत

मिथुन राशि आज हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं तो इससे आपको फायदा मिलेगा। आय के स्रोत खुलने वाले हैं लेकिन खर्च पर नियंत्रण करने की जरूरत है। स्ट्रेस की वजह से आप परेशान हो सकते हैं तो पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होने का पूरा चांस दिखाई दे रहा है। आज जो भी करें लेकिन धेर्य से करें।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer बातचीत पर संयम बरतें

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज परिवार में मनमुटाव आ सकती है तो ऐसे में अपनी बातचीत पर संयम बरतें। नौकरी में प्रमोशन के योग दिखाई दे रहे हैं और बेहतर विकल्प भी मिलने वाले हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है लेकिन स्ट्रेस से आप परेशान रह सकते हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाने से आपको फायदा मिलेगा।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि को बिजनेस में नए अवसर मिलने के संकेत

सिंह राशि के जातक की बात करें तो मां दुर्गा की पूजा करने से आपको फायदा मिलने वाला है। बिजनेस में नए अवसर मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो रिश्तो में विश्वास का होना बेहद जरूरी है क्योंकि शक रिश्ते की बुनियाद को हिला सकता है। थकान से आप परेशान हो सकते हैं लेकिन आज घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि को हनुमान चालीसा का पाठ करें

कन्या राशि के जातक की बात करें तो आज लव लाइफ में मजबूती आने वाली है। हनुमान चालीसा का पाठ करें लेकिन कहीं से इंटरेस्ट करने से पहले बिना सोचे फैसला ना ले। थकान महसूस हो सकती है तो परिवार में भी क्लेश की कोई संभावना नहीं है। आज अपने भावनाओं पर नियंत्रण करें। शिक्षा के मामले में आपको मेहनत की जरूरत है।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि को पार्टनर से सरप्राइज मिलने की उम्मीद

तुला राशि के जातक की बात करें तो आज श्री कृष्ण की पूजा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पार्टनर से सरप्राइज मिलने की उम्मीद है और आप दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे। स्किन की परेशानी आपको हो सकती है आज मेहनत से सफलता मिलने वाली है। ऐसे में जॉब और शिक्षा के मामले में सतर्क रहे।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला

वृश्चिक राशि के जातक आज निवेश करने से पहले जरा भी सोचने की जरूरत नहीं है। गणेश जी की पूजा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है तो वहीं किसी अपनों से मुलाकात हो सकती है। आंखों से जुड़ी आपको परेशान कर सकती है।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius पैसों को सोच समझकर ही करें खर्च

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज धनलाभ के योग दिखाई दे रहे हैं लेकिन पैसों को सोच समझकर ही खर्च करें। सूर्य को जल अर्पित करने से आपको आज फायदा मिलने वाला है। अपने रिश्ते में गलतफहमी को ना आने दे क्योंकि इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। संतान की तरफ से खुशखबरी मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि को धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे

मकर राशि के जातक आज सिर दर्द से परेशान रहेंगे तो ऐसे में बिना वजह कोई भी स्ट्रेस लेने से बचें। धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं और आय के नए स्रोत भी खुल सकते हैं। लव लाइफ में खुशहाली आने वाली है और आज घर में कोई मांगलिक कार्य होने के भी संकेत दिख रहे हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाने और ओम नमः शिवाय का मंत्र आपके लिए फायदेमंद है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आज पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ आपके लिए फायदेमंद रहेगा। घर और जॉब के मामले में आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है लेकिन आपकी जीत होने वाली है। सेहत भी मिला-जुला रहेगा और आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। धन प्राप्ति के योग भी दिखाई दे रहे हैं।
होरोस्कोप टूडे में Pisces यानी मीन राशि सेहत भी आपके लिए हित में

मीन राशि के लिए आर्थिक मामले में आज का दिन हित में है क्योंकि आय के नए श्रोत खुलने वाले हैं। सेहत भी आपके लिए हित में है। मेहनत करने से फल की प्राप्ति होगी। वहीं शादीशुदा जिंदगी काफी दिलचस्प होने वाली है और आपको पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। शनि देव की पूजा करना और काले तिल का दान करना आपके लिए फायदेमंद है। आज हर तरफ आपकी चर्चा होने वाली है।